मौसम ने दिया साथ तो फिर रफ्तार पकड़ने लगी यात्रा…22 दिन में पहुंचे 60,152 यात्री
10 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। सितंबर माह में 22 दिनों में 60,152 यात्री केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।
मौसम में सुधार होते ही केदारनाथ यात्रा भी रफ्तार पकड़ने लगी है। कुछ दिनों से रोजाना धाम पहुंचने वाले यात्रियों के साथ ही दर्शनार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। साथ ही पैदल मार्ग से केदारनाथ तक कारोबारी गतिविधियां भी पटरी पर लौटने लगी हैं।
सितंबर माह में 22 दिनों में 60,152 यात्री केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। 10 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। बरसाती सीजन खत्म होने के बाद अब यात्रा दिनों दिन रफ्तार पकड़ने लगी है। विषम भौगोलिक परिस्थितियों और अतिवृष्टि से प्रभावित पैदल मार्ग के बावजूद, यात्रियों का उत्साह चरम पर है।
सोमवार को सोनप्रयाग से 12 हजार से अधिक यात्री धाम के लिए रवाना हुए। इस दौरान पूरे पैदल मार्ग पर दिनभर रौनक बनी रही। उधर, केदारनाथ मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ जुटी रही। यहां सुबह चार बजे से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। दिन चढ़ने के साथ ही यहां भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा।
एक सप्ताह से प्रतिदिन दो हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शनों को पहुंच रहे हैं। इस माह रविवार तक धाम में कुल 60,152 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके थे। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया, मौसम में सुधार होते ही यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। मंदिर परिसर से समूची केदारपुरी में दिनभर चहलकदमी से रौनक लौट आई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें