Ugc ने 10 दिन में mba कराने वाले भ्रामक कार्यक्रमों से बचने के लिए नोटिस जारी किया है।
-यूजीसी ने फर्जी ऑनलाइन कोर्स से बचने के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार कुछ लोग और संस्थाए ’10 डेज एमबीए’ ऑनलाइन कराने की बात करते हैं। जबकि एमबीए प्रोग्राम की पढ़ाई और पाठ्यक्रम को मंजूरी देनी वाली संस्था एआईसीटीई ने इस प्रकार के किसी कोर्स को मंजूरी नहीं दी है।
-इसलिए छात्रों से आग्रह है कि वे ऐसे किसी कोर्स में दाखिला न लें।
-यूजीसी के सचिव मनीष जोशी की तरफ से जारी इस नोटिस में कहा गया है कि नियमों के अनुसार किसी भी ऑनलाइन डिग्री कार्यक्रम की पेशकश करने के लिए यूजीसी से अनुमोदन प्राप्त करना होता है।
-ऑनलाइन क्लास करने के लिए मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थानों की एक सूची deb.ugc.ac.in पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें