*नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना में शामिल मेरठ के हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किया गया कीमती सामान तथा नगदी हुई बरामद*
*वादी का परिचित ही निकला चोर, बातों- बातों में अभियुक्त को कार में कीमती सामान रखे होने की हुई थी जानकारी*
*मौका देखकर अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम*
*गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक घटनाओं में जा चुका है जेल*
*अभियुक्त के विरुद्ध मेरठ, मुज्जफरनगर, हरिद्वार तथा देहरादून में विभिन्न आपराधिक घटनाओं के तीन दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत*
*घटना में प्रयुक्त वाहन एंडेवर कार को पुलिस ने किया सीज*
*थाना नेहरू कॉलोनी*
दिनांक 15/09/2025 को वादी श्री प्रमोद त्यागी निवासी अशोक विहार, देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर के बाहर खड़ी उनकी कार से कुछ नगदी व सोना- चांदी का सामान चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल मु0अ0स0 – 325/25 धारा 305(ए) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर थाना नेहरू कॉलोनी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक: 29-09-25 की रात्रि में घटना में शामिल अभियुक्त को आशारोडी टनल, डाट काली मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में चोरी किये गये सोने तथा चांदी के सिक्के तथा नगदी बरामद हुई।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वादी प्रमोद त्यागी से उसकी पुरानी जान पहचान है तथा उसका वादी के घर अक्सर आना-जाना लगा रहता है। घटना से पूर्व अभियुक्त को आपसी बातचीत के दौरान वादी की कार में उक्त सामान के रखे होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मौका देखकर वादी की कार का शीशा तोडकर उक्त सामान को चोरी कर लिया। अभियुक्त से पूछताछ में उसका पूर्व में भी मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार तथा देहरादून से कई आपराधिक घटनाओं में जेल जाना तथा अभियुक्त के विरूद्ध मेरठ, मुजफ्फरनगर तथा देहरादून में गैगंस्टर एक्ट के साथ-साथ अन्य अपराधों के तीन दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश में आया है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
विनय त्यागी पुत्र सेवाराम त्यागी निवासी ग्राम- खाई खेड़ी, थाना पुरकाजी, उत्तर प्रदेश, उम्र- 57 वर्ष हाल पता – जागृति विहार, सी- ब्लॉक मेरठ, उत्तर प्रदेश
*बरामदगी :-*
1- घटना में चोरी किये गये लगभग 04 लाख रू0 मूल्य के सोने व चांदी के सिक्के
2- 15000 /- रूपये नगद
3- घटना में प्रयुक्त वाहन (इंडेवर) कार संख्या – UK-17-K-7248
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त विनय त्यागी :-*
1- मु0अ0सं0 – 94/06 धारा- 147,148,149, 323, 386, 452 भादवि थाना नौचंदी, मेरठ, उ०प्र०
2- मु0अ0सं0 – 62/02 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना लालकुर्ती, मेरठ, उ०प्र०
3- मु0अ0सं0- 292/2000 धारा- 395, 397 भादवि थाना मेडिकल, मेरठ, उ०प्र०
4- मु0अ0सं0 – 191/05 धारा: 110 जी सीआरपीसी, थाना मेडीकल, मेरठ, उ०प्र०
5- मु0अ0सं0 – 193/04 धारा – 25 आर्म्स एक्ट, थाना नौचंदी, मेरठ, उ०प्र०
6- मु0अ0सं0 – 115/07 धारा – 110 जी सीआरपीसी, थाना मेडीकल, मेरठ , उ०प्र०
7- मु0अ0सं0 – 608/2000 धारा: 302 भादवि, थाना लालकुर्ती, मेरठ
8- मु0अ0सं0- 33/03 धारा: 3/4 गुंडा एक्ट थाना मेडीकल मेरठ
9- मु0अ0सं0- 629/1993 धारा: 307 भादवि थाना सिविल लाइन मेरठ
10- मु0अ0सं0- 66/12 धारा: 110 जी थाना मेडीकल मेरठ
11- मु0अ0सं0- 389/1985 धारा: 364 भादवि थाना सिविल लाइन मेरठ
12- मु0अ0सं0- 62/1996 धारा: 3/4 गुंडा एक्ट थाना मेडीकल मेरठ
13- मु0अ0सं0- 438/05 धारा: 302 भादवि थाना सिविल लाइन मेरठ
14- मु0अ0सं0- 119/2000 धारा: 110 जी थाना मेडीकल मेरठ
15- मु0अ0सं0- 110/07 धारा: 110 जी थाना मेडीकल मेरठ
16- मु0अ0सं0- 321/2009 धारा: 307, 506 भादवि थाना सिविल लाइन मेरठ
17- मु0अ0सं0- 625/11 धारा: 302 भादवि थाना ककंरखेडा मेरठ
18- मु0अ0सं0- 382/93 धारा: 392, 506 भादवि थाना ककंरखेडा मेरठ
19- मु0अ0सं0- 465/21 धारा: 302, 201 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ
20- मु0अ0सं0- 21/1996 धारा: 452, 302, 120बी थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर
21- मु0अ0सं0- 162/1997 धारा: 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर
22- मु0अ0सं0- 364/06 धारा: 3/4 गैंगस्टर एक्ट थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर
23- मु0अ0सं0- 375/2007 धारा: 110 जी सीआरपीसी थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर
24- मु0अ0सं0- 283/2010 धारा: 03 गुण्डा अधिनियम थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर
25- मु0अ0सं0- 620/2010 धारा: 147, 148, 323, 342, 447, 449, 452, 504,506 भादवि थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर
26- मु0अ0सं0- 310/18 धारा: 387, 506 भादवि थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर
27- मु0अ0सं0- 333/20 धारा: 147,323,376 जी, 377, 406, 506 भादवि थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर
28- मु0अ0सं0- 304/2006 धारा: 384, 504, 506 भादवि थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर
29- मु0अ0सं0- 42/16 धारा: 147, 148, 149, 307, 504, 506, 323 भादवि थाना छपार मुजफ्फरनगर
30- मु0अ0सं0- 209/18 धारा: 120 बी, 182, 211, 388 भादवि थाना छपार मुजफ्फरनगर
31- मु0अ0सं0- 13/1996 धारा: 379, 411 भादवि थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर
32- मु0अ0सं0 – 346/1998 धारा: 364 ए, 368, 216 भादवि थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर
33- मु0अ0सं0- 99/11 धारा: 302 भादवि थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर
34- मु0अ0सं0- 218/92 धारा: 364, 365 भादवि थाना रूडकी हरिद्वार
35- मु0अ0सं0- 42/16 धारा: 364 ए, 399, 120 बी थाना प्रेमनगर देहरादून
36- मु0अ0सं0- 59/17 धारा: 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना प्रेमनगर देहरादून
37- मु0अ0सं0- 48/96 धारा: 392, 411 भादवि थाना रामपुर मनिहारनपुर सहारनपुर
38- मु0अ0सं0- 07/1996 धारा: 392, 411 भादवि थाना झबरेडा हरिद्वार।
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 प्रवीन पुंडीर, चौकी प्रभारी बायपास देहरादून
2- का0 श्रीकांत ध्यानी
3- का0 बृजमोहन रावत
4- का0 अर्जुन कुमार
5- का0 विनोद बचकोटी
6- का0 संदीप छाबड़ी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
