उत्तराखंड के युवाओं में वोटर बनने का रुझान हिमाचल व जम्मू कश्मीर से कम, देखें आंकड़े
राज्य में 18 से 19 वर्ष के युवाओं की प्रोजेक्टेड पॉपुलेशन करीब चार लाख 10 हजार है। इस बार के लोकसभा चुनाव में इनमें से एक लाख 48 हजार ही नए वोटर बन पाए हैं।
चुनाव में भले ही राजनीतिक दल युवाओं पर खास फोकस कर रहे हों लेकिन मतदाता बनने के प्रति युवा बेहद उदासीन हैं। हालात ये है कि राज्य के वर्तमान में 18 से 19 वर्ष की आयु के करीब चार लाख आठ हजार में से महज एक लाख 48 हजार युवाओं ने ही अपना वोट बनवाया है।
जनसंख्या विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में 18 से 19 वर्ष के युवाओं की प्रोजेक्टेड पॉपुलेशन करीब चार लाख 10 हजार है। इस बार के लोकसभा चुनाव में इनमें से एक लाख 48 हजार ही नए वोटर बन पाए हैं। इस उम्र के बाकी युवाओं तक चुनाव आयोग नहीं पहुंच पाया। यह आंकड़ा करीब 36 प्रतिशत है। अन्य राज्यों से तुलना करें तो स्थिति और स्पष्ट होती है।
तेलंगाना की प्रोजेक्टेड पॉपुलेशन के मुकाबले 67 फीसदी, जम्मू और कश्मीर के 62, हिमाचल प्रदेश के 60, राजस्थान के 55, छत्तीसगढ़ के 54, कर्नाटक के 53, मध्य प्रदेश के 53, पंजाब के 52, झारखंड व गुजरात के 51-51, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के 50-50 प्रतिशत नए वोटर बने हैं। 36 प्रतिशत के साथ उत्तराखंड इन सभी राज्यों से पीछे है। इस लिहाज से इसे चिंताजनक माना जा रहा है।
18 साल पूरे होने से पहले के वोट का फार्मूला भी नाकाम
चुनाव आयोग पिछले कई साल से उन युवाओं का पहले ही वोट बना रहा है, जिनकी आयु आने वाली निर्धारित तिथि तक 18 साल पूरी होगी। बावजूद इसके चुनाव आयोग को अभी तक कामयाबी नहीं मिल पा रही है। वहीं, कॉलेज, विवि के स्तर से 18 वर्ष आयु पूरी होने पर मतदाता बनने की योजना भी परवान नहीं चढ़ पाई है।
युवाओं की उदासीनता पर उठ रहे सवाल
मतदाता बनने के प्रति युवाओं की उदासीनता पर सवाल उठ रहे हैं। उत्तराखंड में इतना कम आंकड़ा होने के पीछे पढ़ाई या काम के सिलसिले में राज्य से बाहर पलायन करने को भी वजह माना जा रहा है। वहीं, ये भी माना जा रहा है कि युवाओं में पहली बार मतदाता बनने को लेकर उत्साह नहीं है। चुनाव आयोग भी उन्हें रिझाने की कोशिशें नाकाम सी नजर आ रही है।
राजनीतिक दलों का पूरा फोकस
राजनीतिक दलों का लोकसभा चुनाव में पूरा फोकस युवाओं पर है। कांग्रेस ने जहां युवाओं के लिए पांच गारंटी दी है तो वहीं भाजपा भी युवाओं के भविष्य व पूर्व की योजनाओं को लेकर चुनाव मैदान में है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें