कप्तान की पैनी नजर और हरिद्वार पुलिस की सफलता
पिछले 5 सालों से फरार
₹25000/- का इनामी पकड़ा, भेजा जेल
पहले प्लान तैयार, फिर बिछा जाल,
आरोपी “मिंटू” हुआ गिरफ्तार
मामला थाना कनखल से है जहां वर्ष 2020 में हत्या करने के इरादे से की गई मारपीट प्रकरण में, फरार चल रहे ₹25 हजार के ईनामी को पकड़ना था जो लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था और बेहद शातिर भी था जिसको काफी प्रयासों के बाद भी पकड़ा नहीं जा सका था।
इसकी जानकारी क्राइम मामलों में पैनी निगाह रखने वाले एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को मिलते ही उन्होंने पिछली दो-तीन बैठकों में गिरफ्तारी हेतु प्लान तैयार करने पर जोर दिया और फोन से भी समय-समय पर इस बारे में जानकारी की जिस पर प्रभारी थाना कनखल भावना कैंथोला व प्रभारी A.N.T.F. इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने फुलप्रूफ प्लान के तहत सोनीपत हरियाणा से ₹25000/- के ईनामी मिन्टू को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की।
विवरण ईनामी-
मिन्टू उर्फ मनोज पुत्र करतार सिहं निवासी दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल नि0 ग्राम कुण्डली थाना कुण्डली जिला सोनीपत (हरियाणा)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें