*स्ट्रीट क्राइम पर एसएसपी देहरादून की बेजोड़ कार्यशैली बन रही चर्चा का विषय*
*थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश की सभी स्ट्रीट क्राइम तत्काल दर्ज हो, का दिखने लगा असर*
*डालनवाला क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट के 02 अलग- अलग घटनाओं का पुलिस ने किया अनावरण*
*घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त आये पुलिस के गिरफ्त में, अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटे गए 02 मोबाइल बरामद*
*विगत डेढ़ माह के दौरान स्ट्रीट क्राइम की सभी घटनाओं का दून पुलिस ने 24 से 48 घंटे के अंदर किया अनावरण*
*स्ट्रीट क्राइम की सभी घटनाओं का दून पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है, सभी घटनाओं में किसी गैंग का संलिप्त होना नहीं पाया गया, नशे की प्रवृत्ति से भटके युवाओं द्वारा नशे की पूर्ति के लिये सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है, स्ट्रीट क्राइम/स्नैचिंग में लिप्त ऐसे अपराधी जो नशे की प्रवत्ति के कारण अपराध कर देते है, उनका हर थाने पर रजिस्टर बनाकर उनकी निगरानी और काउंसलिंग करने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है :- एसएसपी देहरादून*
*कोतवाली डालनवाला*
दिनांक 30/10/23 को वादिनी कशिश पुत्री इरफान नि0- कन्हैया विहार कारगी, पटेलनगर, जनपद देहरादून ने थाना डालनवाला पर आकर प्रार्थना पत्र बाबत स्कूटी सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादिनी के हाथ से उनका मोबाइल फोन लूटकर ले जाने के संबंध में दिया गया, जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु०अ०सं० 256/2023 धारा 392 IPC पंजीकृत किया गया।
दिनांक 31/10/23 को इसी प्रकार के स्ट्रीट क्राइम के सम्बन्ध में वादिनी अदिति टम्टा पुत्री श्री अंशी टम्टा नि0- 32 बन्नू कॉलेज, देहरादून ने थाना डालनवाला पर आकर प्रार्थना पत्र बाबत स्कूटी सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भी पीछे से आकर वादिनी की पुत्री के हाथ से जबरदस्ती उसका मोबाइल फोन लूटकर ले जाने के संबंध में दिया गया, जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु०अ०सं० 229/2023 धारा 392 IPC पंजीकृत किया गया।
लूट की घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा उक्त घटनाओं का शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये
जिस पर उक्त घटनाओं के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व देहरादून नगर क्षेत्र के आसपास के लगभग 180 सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरूप लूट की घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को लूटे गए दोनों मोबाइल फोन के साथ दिनांक 02/11/23 को परेड ग्राउण्ड के अन्दर से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि वे अपने नशे की पूर्ति के लिए आस-पास के क्षेत्र से दुपहिया वाहनों को चुराकर, अन्य चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते है। अभियुक्तगणों से माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/34 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई है।
*नाम पता अभियुक्त गण*
1- आशीष उर्फ तोड़ू पुत्र खुशहाली राम निवासी- खुड़बुड़ा मौहल्ला, थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष
2- तरुण पुत्र राजकुमार निवासी- खुड़बुड़ा मौहल्ला, थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून, उम्र 21 वर्ष
*अभियुक्त गण से बरामदगी का विवरण*
1- एक मोबाइल फोन VIVO Y15 S कम्पनी रंग नीला सम्बन्धित मु0अ0सं0- 256/23,
2- एक मोबाइल फोन VIVO Y21 कम्पनी रंग नीला सम्बन्धित मु0अ0सं0- 259/23
*आपराधिक इतिहास-*
*अभियुक्त आशीष उर्फ तोड़ू*
1- मु0अ0सं0- 566/2021 धारा- 8/21 NDPS Act थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून
2- मु0अ0सं0- 127/2023 धारा- 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून
3- मु0अ0सं0- 283/2023 धारा- 25/4 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून
*तरुण पुत्र राजकुमार*
1- मु0अ0सं0- 127/2023 धारा- 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून
2- मु0अ0सं0- 283/2023 धारा- 25/4 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 ना0पु0 देवेश खुगसाल, चौकी प्रभारी करनपुर
2- हे0का0 किरन, एसओजी देहरादून (टैक्निकल टीम)
3- का0 1594 अरविन्द भट्ट
4- कानि0 917 ना0पु0 विजय सिंह
5- का0 1403 ना0पु0 गजेन्द्र सिंह
6- म0का0 1545 ना0पु0 फाईमा परवीन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें