*विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन अनशन का दूसरा दिन*
*बर्खास्त कर्मचारियों के धरने के दौरान विधान सभा अध्यक्ष के समक्ष रखे गए विषय*
१- अगर हम आपकी भाषा में बैकडोर वाले है, तो कृपया इस दरवाजे के चौकीदारों को दंडित करने का साहस कर पाएंगी आप,, शायद नहीं, शायद बिल्कुल नहीं।।
२- हम लोग तो कार्य हेतु योग्य होंगे तभी तो ६ वर्षों से अधिक इस संस्था ने हमें अपने लायक समझा, साथ ही उत्तराखंडी भी है।।
३- आपके साहस की परीक्षा है इस उत्तराखंड वासियों को,, आप समझिए हम नौकरी पाने वाले उत्तराखंडी योग्य उम्मीवार थे जिनको की संस्था ने अपने नियम के तहत रखा।। अब अगर संस्था के नियम गलत है तो कृपया ये बताईए प्रदेश वासियों इसमें हम अभियार्थी का क्या कसूर।।
४- हमने खुद अपनी नौकरी तो लगाई नहीं होगी, इस संस्था ने हमें नौकरी प्रदान की होगी और अगर आज ये गलत है तो दंड हमको क्यू
६- दंड हमें नहीं संस्था को मिलना चाहिए।।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें