सरकारी विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम फिर बदला, अब छह नवंबर से होंगी
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी निर्देश में कहा कि माध्यमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया गया है
प्रदेश के सरकारी माध्यमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के कार्यक्रम में फिर बदलाव किया गया है। परीक्षाएं अब चार के स्थान पर छह नवंबर से होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक लीलाधर व्यास ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी निर्देश में कहा कि माध्यमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया गया है। इसके अलावा परीक्षाओं की अन्य शर्तें पहले की तरह रहेंगी। शिक्षकों के मुताबिक विभाग इससे पहले भी दो बार परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव कर चुका है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें