फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क के रेंज ऑफिसर बृजमोहन भारती की रविवार को हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई।
56 वर्षीय भारती वर्ष 2018 से फूलों की घाटी रेंज में तैनात थे। रविवार को क्षेत्र भ्रमण से लौटने के बाद दोपहर को नहाने के लिए बाथरूम में गए, जब काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो वन कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस की मौजूदगी में बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया, जहां वे अचेत अवस्था मिले, जिन्हें तत्काल पांडुकेश्वर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बृजमोहन भारती के शव को जोशीमठ लाया गया है, जहां सोमवार को पोस्टमार्टम होगा।
रेंज आफिसर बृजमोहन भारती के निधन पर नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ एन बी शर्मा, जोशीमठ रेंज की रेंज आफिसर चेतना कांडपाल, बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार और हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह तथा वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
