नए साल से ऑनलाइन होगी राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया, भुगतान और बिलिंग प्रोसेस भी होगा डिजिटल
प्रदेश में नए साल से राशन कार्ड ऑनलाइन बनेंगे। विभाग के भुगतान और बिलिंग प्रोसेस को भी डिजिटल किया जाएगा।
प्रदेश में राशन कार्ड बनवाने की आवेदन प्रक्रिया नए साल से ऑनलाइन हो जाएगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए।सचिवालय के एफआरडीसी सभागार में आयोजित बैठक में विभागीय मंत्री ने कहा, राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में किसी भी तरह की विसंगति को दूर करने के लिए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाए।
इसके साथ ही राशन विक्रेताओं के भुगतान और उनकी बिलिंग की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि इस साल मई महीने तक का लाभांश सभी जनपदों में राशन वितरण कर्ताओं को दिया जा चुका है और अगले तीन महीने का लाभांश भी दो से तीन दिन में उन्हें भेज दिया जाएगा
नए राशन कार्ड बनाते समय सिर्फ इस चीज को आधार न बनाया जाए कि किसका आवेदन कितना पुराना है, बल्कि अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से यह सुनिश्चित करें कि सबसे ज्यादा जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन कार्ड पहले मिले। इस प्रक्रिया में उन्होंने विकलांग, तलाकशुदा, परित्यकता, अनाथ और मानसिक रूप से कमजोर लोगों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
प्रदेश में बढ़ सकता है धान खरीद का लक्ष्य
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने कहा, धान खरीद के लिए इस साल अब तक केंद्र सरकार की ओर से दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष 98 प्रतिशत धान की खरीद हो चुकी है । लक्ष्य को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के साथ पत्राचार किया जा रहा है, केंद्र से लक्ष्य बढ़ने पर प्रदेश के अन्य धान किसानों की फसल भी एमआरपी पर खरीदी जा सकेगी।
राशन विक्रेता की मौत पर आश्रित को मिलेगी दुकान
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने कहा, सरकारी राशन विक्रेता की मौत पर आश्रितों को दुकान आवंटित की जाएगी। आश्रित इसके लिए इच्छुक नहीं होंगे तभी इसके लिए आवेदन मांगे जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





