सूबे में 29 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। जिसका सजीव प्रसारण प्रदेश के सभी विद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में किया जायेगा। जहां पर छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं शिक्षक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बोर्ड परीक्षाओं को लेकर इस विशेष कार्यक्रम को लाइव देखेंगे।
इसके साथ ही प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करेंगे। इसके अलावा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गये हैं जहां पर छात्र-छात्राएं अपनी सेल्फी ले सकेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों को समुचित निर्देश दे दिये गये हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज कोलागढ़ में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे तो राज्यपाल देहरादून के प्रतिष्ठित दून इंटरनेशनल स्कूल मे आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे
डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने कहा इस कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई है उनके अनुसार हर बार की तरह देश के प्रधानमंत्री तमाम परीक्षा देने वाले बच्चों का उत्सवर्धन करेंगे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें