*नशे के दुष्प्रभावों व साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए चली दून पुलिस की पाठशाला*
*स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच जाकर पुलिस ने उन्हें नशे के दुष्परिणामों, उससे बचाव के उपायों, साइबर तथा महिला संबंधी अपराधों के सम्बन्ध में किया जागरूक*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु किया गया है निर्देशित*
*कोतवाली नगर*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में नशे के दुष्परिणामों व साइबर तथा महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक: 01-12-2025 को कोतवाली पुलिस द्वारा लक्खी बाग क्षेत्रान्तर्गत वर्णी जैन इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगणों के मध्य जागरूकता की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकगणों को नशे के दुष्प्रभावों, उससे बचाव के उपायों, साइबर तथा महिला सम्बन्धी अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया, साथ ही अपने आस पास के लोगो को भी उक्त संबंध में जागरूक करते हुए दून पुलिस को अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकगणों द्वारा साइबर अपराधों, नशे के दुष्प्रभावों आदि पर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देते हुए पुलिस टीम द्वारा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। साथ ही सभी को नशे से दूर रहने एंव उनके आस-पास नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में पुलिस को जानकारी दिये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 400 – 450 छात्र छात्राओं तथा अध्यापक गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





