_*बुजुर्ग व्यक्तियों के सहायतार्थ, दून पुलिस ने बढ़ाये हाथ*_
_*बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा पुराने भवन की छत टपकने की सूचना पर पुलिस तत्काल पहुँची मौके पर*_
_*त्वरित कार्यवाही कर तिरपाल की व्यवस्था करते हुए बुजुर्ग व्यक्ति की छत पर लगाई त्रिपाल*_
_*सहायता के लिये बुजुर्गजनों ने पुलिस कर्मियों के सर पर हाथ फेर दिया आशीर्वाद*_
_*थाना कालसी*_
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अकेले निवास कर रहे बुजुर्ग व्यक्तियों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम लेते हुए उनकी हर सम्भव सहायता किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में आज दिनाँक 23/08/2025 को कालसी क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति श्री फन्तु पुत्र आसुजिया निवासी रोहाडा बस्ती व्यास नहरी कालसी देहरादून उम्र 65 वर्ष ने मोबाइल फोन के माध्यम से थाना कालसी पर सूचना दी कि वे दोनों पति-पत्नी घर पर अकेले रहते हैं तथा अत्यधिक बारिश के कारण उनके पुराने घर की छत टपक रही है। सूचना पर थाना कालसी से तत्काल पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे, जहां भारी बारिश के कारण बुजुर्ग व्यक्ति के पुराने भवन की छत टपक रही थी। बुजुर्ग व्यक्ति की सहायता हेतु पुलिस द्वारा प्लास्टिक की तिरपाल कि व्यवस्था करते हुए उनके भवन की छत पर तिरपाल डालकर उनकी समस्या का त्वरित समाधान किया गया। पुलिस द्वारा की गयी त्वरित सहायता पर दोनों बुजुर्गजनों द्वारा पुलिस कर्मियों के सर पर हाथ फेरकर अपना आशीर्वाद दिया तथा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
