उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर के ब्लॉक रोड से एएनटीएफ यूनिट और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सौदागर के पास से 19 किलो 502 ग्राम अवैध डोडा बरामद किया। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में संदिग्धों की चैकिंग कर रहे थे।
इसी बीच टीम काशीपुर रोड से ब्लाक रोड पहुंचे तो एक व्यक्ति सडक किनारे हाथ में सफेद रंग का कट्टा पकडे खडा दिखाई दिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम वेद प्रकाश उर्फ टिंकू पुत्र स्वर्गीय बाबु राम निवासी रामपुर यूपी बताया। उसके कब्जे से कट्टों में डोडा बरामद हुआ। बरामद डोडा पोस्त 19 किलो 502 ग्राम है। डोडा तस्कर से मोबाइल भी मिला।
रुद्रपुर के सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सौदागर से पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिले हैं। पुलिस उसकी तलाश में हैं। बरामद डोडे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए बताई जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
