तो सीएम के हटने की सोशल मीडिया में खबरें कांग्रेस नेताओं के मन की खुरपेच है क्या
पिछले दो तीन दिनों में उत्तराखंड के पत्रकारो के सूत्रों को भी जिस खबर की जानकारी नहीं थी वो जानकारी अपने सूत्रों के हवाले से लाए है कांग्रेस नेता
कांग्रेस के कई नेताओं के सोशल मीडिया अकॉउंट में ये खबर फैलती दिखाई दी की धामी जल्द हटेंगे और जल्द अनिल बलूनी सीएम बनेगें
हालांकि जितनी तेजी से इस खबर को कांग्रेस के नेता शेयर कर रहें थे असलियत में इस खबर का सर पैर कही दिखाई नहीं दें रहा था उत्तराखंड के पत्रकारों पी अपने तमाम सूत्रों को खंगाल कर थक गए हर जगह से एक ही आवाज आई अरे ये चंडू खाने की खबर कौन उड़ा रहा है
साफ है कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में सूत्र इतने कमजोर दिखे की सीएम धामी के ख़िलाफ़ फेक न्यूज़ का पुलिंदा औंधे मुँह गिर गई
पिछले 3 दिनों से प्रदेश में कैबिनेट और मुख्यमंत्री बदलने की अफ़वाह ने तब ज़ोर पकड़ा जब पत्रकार आदेश रावल ने एक ट्वीट किया
पलक झपकते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के राजनीतिक सलाहकार अमरजीत सिंह ने इस ट्वीट को को रीट्वीट कर इस खबर को और हवा दे दी।
फिर क्या था धामी सरकार के तमाम विरोधी इस खबर की माला बनाकर सोशल मीडिया पर जपने लगे
कोई सांसद अनिल बलूनी को सीएम बना रहा था तो कोई किसी और को। पर एक कहावत है बिना पुख्ता सूत्रों की खबर का पुलिंदा ज़्यादा दिन तक नहीं टिकता।
19 मार्च को सीएम धामी और बलूनी की मुलाक़ात ने इस अफ़वाह पर विराम तो लगाया ही साथ ही प्रदेश भाजपा की एकता को भी बल मिल गया।
हालांकि कहा तो मंत्री मंडल विस्तार की बातें होनी थी लेकिन कांग्रेस वालों ने अपने सूत्रों की खबर लगाकर ना केवल अपना मज़ाक उड़वाया बल्कि कई फर्जी बिना पुख्ता किए खबर चलाने वालों को भी मुसीबत में खड़ा कर दिया जो अब सोशल मीडिया में माफ़ी मांगते फिर रहें है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
