शातिर निकले मां-बेटा: जमीन बेचने के नाम पर दो भाइयों से हड़प लिए दो करोड़ रुपये, ऐसे बनाया शिकार
सुमित अग्रवाल और निखिल अग्रवाल ने राजपुर रोड निवासी शशांक राय और उसकी माता सुशीला राय के साथ 573 वर्गमीटर जमीन का सौदा 2.10 करोड़ रुपये में किया था। इसके बाद ही धोखाधड़ी का खेल शुरू हुआ।
करनपुर क्षेत्र के दो भाइयों से राजपुर रोड निवासी मां-बेटे ने जमीन बेचने के नाम पर दो करोड़ रुपये हड़प लिए। बैनामे की तिथि पास आई तो टाल-मटोल करने लगे। इस पर जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि इस जमीन को आरोपी पहले ही किसी को बेच चुके हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसओ राजपुर शैंकी कुमार ने बताया कि सीमेंट रोड करनपुर के रहने वाले सुमित अग्रवाल और निखिल अग्रवाल ने राजपुर रोड निवासी शशांक राय और उसकी माता सुशीला राय के साथ 573 वर्गमीटर जमीन का सौदा 2.10 करोड़ रुपये में किया था। नवंबर 2021 में इसके लिए एक अनुबंध भी किया गया।
शशांक राय और उसकी मां को विभिन्न तिथियों में दो करोड़ रुपये दिए गए। नवंबर 2024 में रजिस्ट्री का दिन रखा गया। लेकिन, तिथि पास आते ही मां-बेटे कई तरह के बहाने बनाकर टालने लगे। कुछ दिनों बाद इन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया। इस पर अग्रवाल बंधुओं ने जमीन के दस्तावेज की जांच कराई। पता चला कि आरोपी 2022 में इस जमीन को एरिका इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया, नई दिल्ली को बेच दिया है।
बात का पता चलने पर उन्होंने मां-बेटे से संपर्क किया तो उन्होंने बात को फिर से टालना शुरू कर दिया। अग्रवाल बंधुओं ने अपने पैसे वापस लेने का दबाव बनाया तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एसओ राजपुर ने बताया कि इस आधार पर शशांक राय और उसकी मां सुशीला राय के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
