*एसएसपी दून के आगे पस्त होते अपराधियों के हौसले*
*ऋषिकेश क्षेत्र में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अजांम देने वाले 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटी गई शत-प्रतिशत धनराशि हुई बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त वादी के साथ मारपीट कर उससे नकदी लूटकर मौके से हो गये थे फरार*
*चारो अभियुक्त नशे के है आदि, जो पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं में जा चुके है जेल*
*अभियुक्तों के विरूद्व चोरी व अन्य आपराधिक मामलो के कई अभियोग है पंजीकृत*
*कोतवाली ऋषिकेश*
दिनांक 18-11-2025 को वादी श्री गुलाम रसूल पुत्र माम हसन, निवासी सात मोड गिजरेडा थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 17.11.25 को वह ऋषिकेश क्षेत्र मे दूध बेचकर सरकारी अस्पताल के पास बाल्मिकी बस्ती रोड पर सडक किनारे बैठकर दूध से प्राप्त पैसो को गिन रहा थे, तभी अचानक चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके साथ मारपीट करते हुए उनके हाथ से पर्स व 10 हजार रू0 छीनकर भाग गये। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0सं0 -517/2025 धारा 309(4)/115 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया गया ।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को आवश्यक निर्देश दिये गये, उक्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली ऋषिकेश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 110 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो को चैक किया गया, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के अवलोकन से प्रकाश में संदिग्धों के सम्बंध में जानकारियां एकत्रित करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासो से दि0 19-11-25 को घटना को अजांम देने वाले अभियुक्तों (1)- अमन भण्डारी पुत्र श्री पूरव सिंह भण्डारी (2)- कैलाश पुत्र श्री कुन्दन सिह (3)- पंकज सिह पुत्र स्व0 श्री राजेन्द्र सिह (4)- आकाश उर्फ गोलू पुत्र श्री आन्नाद मणी को एम्स जाने वाली रोड कोतवाली ऋषिकेश से लूटे गये 10 हजार रू0 के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*पूछताछ विवरण*
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि वह सभी दोस्त है तथा नशे के आदि है, नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा आते जाते लोगो से सामान,मोबाइल व रूपये छीनाझपटी करते है। दिनांक 17-11-2025 को उन्होने सरकारी अस्पताल के पास बाल्मिकी बस्ती रोड पर सडक किनारे एक व्यक्ति से 10 हजार रू0 छीनकर मौके से फरार हो गये थे। अभियुक्तगण पूर्व मे भी विभिन्न अपराधो मे संलिप्त रहे है जिनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत है ।
*बरामदगी :-*
10 हजार ₹ (नगद)
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- अमन भण्डारी पुत्र श्री पूरव सिह भण्डारी निवासी के/ऑफ श्री विविन रावत 14 बीघा निकट भण्डारी होटल ढालवाला थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल, उम्र-22 वर्ष, (बरामदगी 4000/रू0)
2- कैलाश पुत्र श्री कुन्दन सिह निवासी के/ऑफ श्री नरेन्द्र सिह मायाकुण्ड ऋषिकेश, उम्र-37 वर्ष (बरामदगी 4000/रू0)
3- पंकज सिह पुत्र स्व0 श्री राजेन्द्र सिह, निवासी ढालवाला एच0पी0 गैस गोदाम के पास थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढवाल उम्र-30 वर्ष(बरामदगी 1000/रू0)
4- आकाश उर्फ गोलू पुत्र श्री आनन्द मणी निवासी कुम्हारवाडा गली न0-05 थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-22 वर्ष (बरामदगी 1000/रू0)
*आपराधिक इतिहास :-*
*अभियुक्त अमन*
1- मु0अ0सं0-257/23 धारा 60(1)आब0अधि0
2- मु0अ0सं0-295/23 धारा 380/411 भादवि
3-मु0अ0सं0- 177/25 धारा 303(2) बीएनएस
*अभियुक्त पंकज*
1- मु0अ0सं0 -54/24 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट
*अभियुक्त आकाश*
1- मु0अ0सं0- 188/25 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 दिनेश राणा
2- अ0उ0नि0 राजकुमार
3- कानि0 रमेश मैठाणी
4- कानि0 य़शपाल
5- कानि0 साहब सिह
6- कानि0 दिनेश महर
7- कानि0 अभिषेक
8- कानि0 सौरभ बालिया

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





