पार्किंग के पैसे मांगने पर गेट पर खड़े प्रबंधक को हरियाणा के यात्रियों की कार ने ने मारी टक्कर, मौत
पार्किंग के पैसे मांगने पर गेट पर खड़े प्रबंधक को हरियाणा के यात्रियों की कार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया।
नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पंडित दीनदयाल पार्किंग में पैसे लेने के लिए खड़े प्रबंधक को हरियाणा के यात्रियों की कार ने टक्कर मार दी। हायर सेंटर ले जाने पर प्रबंधक की मौत हो गई। मौके से फरार हुए चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। हरियाणा नंबर की एक सफेद रंग की कार पंडित दीनदयाल पार्किंग के निकासी गेट पर पहुंची। यहां गेट पर बैठे प्रबंधक सहदेव कुमार (55) पुत्र बलवीर सिंह निवासी बोंगला थाना बहादराबाद पार्किंग के पैसे लेने के लिए आगे बढ़े।
आरोप है कि कार चालक ने पैसे न देने की वजह से सहदेव कुमार को टक्कर मार दी और वाहन लेकर भाग निकला। पार्किंग में मौजूद लोगों ने गंभीर घायल अवस्था में सहदेव को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने सहदेव को मृत घोषित कर दिया। इधर, पुलिस ने पीछा कर बहादराबाद टोल प्लाजा के पास से कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि कार विशाल निवासी बहालगढ़ जिला सोनीपत हरियाणा चला रहा था। उसके साथ सूरज निवासी भटगांव पंचशील कॉलोनी सोनीपत हरियाणा मौजूद था। शव को मोर्चरी में भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
सोशल मीडिया पर हादसे को लेकर रोष
इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट कर जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। गुस्साए लोगों ने पोस्ट करते हुए सीधा-सीधा आरोप लगाया कि पार्किंग के पैसे मांगने पर कार से रौंदते हुए हत्या कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





