वंदेभारत से स्मैक बेचने आ रहा यूपी का प्रेमी युगल गिरफ्तार, वादियों में घूमने की चाह ने बनाया तस्कर
एनसीबी और जीआरपी की कार्रवाई में पकड़े गए दोनों आरोपी मुरादाबाद में कुत्ते व सुअर बेचने का काम करते हैं। दोनों पिछले छह वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और जीआरपी ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर यूपी के प्रेमी युगल को 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों नशा बेचने के लिए वंदेभारत ट्रेन से आए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना जीआरपी पुलिस के मुताबिक आरोपी अमित सिंह निवासी हरथला भातु कॉलोनी मुरादाबाद और पम्मी बालियान निवासी मुरादाबाद लखनऊ से आने वाली वंदेभारत ट्रेन में मुरादाबाद से सवार हुए थे। पुलिस को सूत्रों के हवाले से उनके पास स्मैक होने की सूचना मिली थी। दून स्टेशन पुलिस पहले से चौकन्ना थी। ट्रेन के पहुंचने पर एनसीबी और जीआरपी ने दोनों को पकड़ लिया। उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
निदेशक एनसीबी देवानंद और जीआरपी की कप्तान तृप्ति भट्ट ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। उनके पास स्मैक कहां से आई थी और किसे सप्लाई की जानी थी इसकी जांच की जा रही है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वादियों में घूमने की चाह ने बनाया तस्कर
एनसीबी और जीआरपी की कार्रवाई में पकड़े गए दोनों आरोपी मुरादाबाद में कुत्ते व सुअर बेचने का काम करते हैं। दोनों पिछले छह वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। उत्तराखंड की वादियों में घूमने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने नशा तस्करी का रास्ता चुन लिया। दोनों ने योजना बनाई कि नशा तस्करी के लिए देहरादून सबसे मुफीद जगह है। इसके बाद दोनों स्मैक लेकर देहरादून के लिए निकल गए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
