*उत्तरकाशी – लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे कांग्रेस पार्टी को कई झटके लग रहे हैं। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में पार्टी छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज कांग्रेस पार्टी के दो बड़े सदस्यों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है।
जहाँ गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण तो वही पुरोला विधानसभा से पूर्व विधायक मालचंद ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जिसे कांग्रेस के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही इनकी बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं
वही कांग्रेस संगठन के हालात ये है कि लगातार अच्छे और जनाधार वाले नेता पार्टी छोड़ रहें है लेकिन पार्टी किसी को मनाने तक को तैयार नहीं है कांग्रेस संगठन की बेरुखी भी पार्टी नेताओं को जाने को मजबूर कर रही है और ये इसके गुट का ये उसके गुट का कहते हुए रोकने की कोशिश भी नहीं की जा रही है
कांग्रेस अध्यक्ष से जब भी इन जाने वालों के बारे में पूछा जा रहा है तो उनका कहना है कि जो थाली के बैगन है वो पार्टी छोड़कर जा रहें है वही दूसरी तरफ बीजेपी सबको पार्टी में लाने को लालायित है एक विधानसभा से भले 3 बड़े नेता आ जाए सभी को शामिल कराने की जल्दबाजी
कुल मिलाकर बीजेपी में नेताओं का स्वागत हो रहा है तो कांग्रेस वाले मनाने तक को तैयार नहीं चुनावों से पहले साफ है कुछ और नेता कांग्रेस छोड़ दें कोई हैरानी नहीं होगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें