अतिवृष्टि से नंदानगर में सड़क बंद, खतरे में पड़ी गर्भवती की जिंदगी, फिर एक डिवाइस से ऐसे बची जान
अस्पताल में महिला का सुरक्षित प्रसव भी हो गया। लेकिन प्रसूता का खून नहीं रुक रहा था। काफी प्रयास के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। ऐसे में चिकित्सकों ने कंडोम कैथेटर डिवाइस बनाई। इसके उपयोग से प्रसूता का रक्त स्राव कम होने लगा।
चमोली में मंगलवार को अतिवृष्टि से नंदानगर-नंदप्रयाग सड़क बंद हो गई। जिससे गर्भवती महिला की जान पर बन आई। अस्पताल के चिकित्सकों ने किसी तरह जुगाड़ की डिवाइस तैयार कर महिला की जान बचाई। सड़क खुलने पर महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अब महिला का स्वास्थ्य सामान्य है।
विकासखंड के ल्वाणी गांव की सुमन पत्नी दीपक लाल को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर लेकर आए। अस्पताल में महिला का सुरक्षित प्रसव भी हो गया। लेकिन प्रसूता का खून नहीं रुक रहा था। काफी प्रयास के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। सड़क बंद होने पर महिला को रेफर भी नहीं कर सकते थे। ऐसे में चिकित्सकों ने खुद ही कोशिश जारी रखी।
अस्पताल में जरूरी उपकरण उपलब्ध न होने पर डा. मनोज और डॉ. शोभित ने अन्य स्टाफ की मदद से कंडोम कैथेटर डिवाइस बनाई। इसके उपयोग से प्रसूता का रक्त स्राव कम होने लगा। धीरे-धीरे महिला के स्वास्थ्य में सुधार होने पर चिकित्सकों व अस्पताल स्टाफ ने राहत की सांस ली।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डाॅ. मनोज शाह ने बताया कि चिकित्सकों के प्रसास से कंडोम कैथेटर डिवाइस बनाई, जिससे काफी मदद मिली। अब जच्चा बच्चा काफी स्वस्थ्य हैं। सड़क खुलने पर एहतियातन दोनों को जिला अस्पताल गोपेश्वर के लिए रेफर कर दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
