निर्माणाधीन मकान के लिंटर पर सरिया बिछाते वक्त करंट की चपेट में आए मजदूर, एक की मौत, दो घायल
निर्माणाधीन मकान के लिंटर पर सरिया बिछाते वक्त करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई।
दीपनगर में निर्माणाधीन मकान के लिंटर पर सरिया बिछाते वक्त मजदूर करंट की चपेट में आ गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। एसओ नेहरू कॉलोनी संजीत कुमार ने बताया कि हादसे में बरेली के रहने वाले रवि की मौत हुई है।
जबकि दो मजदूर राहुल (18) किशन उर्फ सोनू (35 साल) 35 से 40 प्रतिशत तक झुलस गए हैं। मजदूरों को कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया था। वहां से दोनों को दून अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
