हरिद्वार में जंगली जानवरों की दस्तक, हाथियों की चहल-कदमी और शोरूम में निकला अजगर
हरिद्वार जिले के ग्रामीण और आसपास के इलाकों में लगातार जंगली जानवरों की दस्तक से दहशत का माहौल बना हुआ है।
जगदीशपुर की पॉस कालोनी में हाथियों की चहल-कदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं।
वहीं दूसरी ओर औद्योगिक क्षेत्र स्थित मारुति शोरूम में अजगर निकल आया, जिसे देख कर्मचारियों और ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम हरकत में आई और काफी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया।
साथ ही मारुति शोरूम से अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया।
लगातार बारिश के बाद जंगली जानवर आबादी की ओर रुख कर रहे हैं, जो वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
