उत्तराखंड में पहाड़ों का सफर पहले से ज्यादा होगा रोमांचक, इन रूटों पर टनल-बाईपास बनाने का प्लान
पर्यटन की दृष्टि से राज्य में ही नहीं देश में कुमाऊं महत्वपूर्ण स्थान रखता है। नैनीताल जिले से लेकर अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले में हर साल लाखों पर्यटक उत्तराखंड आते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का पहला आम बजट पेश हो गया है। बजट पेश होने के साथ कुमाऊं की सड़कों पर आवाजाही सुलभ होने की भी उम्मीद जगी है। केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने बजट को प्रभावी बताते हुए जल्द ही कुमाऊं की सड़कों पर टनल, अंडरपास, बाईपास और चौड़ीकरण कार्य शुरू होने की बात कही है।
पर्यटन की दृष्टि से राज्य में ही नहीं देश में कुमाऊं महत्वपूर्ण स्थान रखता है। नैनीताल जिले से लेकर अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले में हर साल लाखों पर्यटक नैसर्गिक सुंदरता को देखने और धार्मिक स्थलों में पूजा- अर्चना के लिए पहुंचते हैं।
लेकिन लोग यहां से बदहाल सड़कें, जगह-जगह लगने वाला जाम और थका देने वाले सफर का अनुभव साथ लेकर जाते हैं। अल्मोड़ा संसदीय सीट से सांसद अजय टम्टा ने केंद्र में राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री बनने के बाद कुमाऊं में सड़कों की हालत सुधाने का वादा किया था। अब केंद्र सरकार को पहला आम बजट पेश हो गया है।
इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने खुशी जताई है। कहना है कि केंद्र सरकार के पिछले दो कार्यकाल में कई सड़कों, टनल और बाईपास का निर्माण हुआ। इस बार भी यह रफ्तार जारी रहेगी। बजट में सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए पिटारा खोला है। बजट में कुमाऊं के साथ पूरे राज्य की सड़कों को प्राथमिकता दी जाएगी।
कैंची धाम में बनेगी 260 मीटर लंबी टनल
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में पर्यटकों को जाम से निजात दिलाने के लिए 260 मीटर लंबा टनल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। सर्वे रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। इसके अलावा हली-हरतपा रोड होते हुए दो किमी लंबे बाईपास का भी सर्वे हो चुका है। इससे पहाड़ के वाहन कैंची मुख्य बाजार के बजाए बाईपास से निकल सकेंगे।
अल्मोड़ा के बाईपास की बन रही डीपीआर
केंद्रीय राज्य मंत्री के मुताबिक अल्मोड़ा में कई मार्गों पर बाईपास बनाया जाना है। इनमें खैरना-अल्मोड़ा, अल्मोड़ा- रानीखेत, रानीखेत-द्वाराहाट-चौखुटिया होते हुए पाण्डुखाल शामिल हैं। इन मार्गों में आवाजाही सुलभ हो इसके लिए बाईपास बनाया जाना है। बाईपास की डीपीआर बनाई जा रही है। जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें