बर्फबारी के बीच आस्था पथ से बर्फ हटाकर राह बनाने में जुटे जवान, 25 को खुलेंगे कपाट
अभी हेमकुंड साहिब में गुरुद्वारे के पास से और घोड़ा-खच्चर पैदल मार्ग से बर्फ हटाई जानी है। ऐसे में समय कम और काम अधिक है, जिसके चलते जवान विषम परिस्थितियों में भी काम जारी रखे हुए हैं
खराब मौसम और बर्फबारी के बावजूद सेना के जवान हेमकुंड साहिब के आस्था पथ से बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं। जवानों ने हेमकुंड साहिब के सीढ़ी वाले मार्ग से बर्फ हटा दी है और वहीं घोड़े खच्चर वाले मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से शुरू होगी। यात्रा शुरू होने में मात्र तीन सप्ताह का समय शेष है।
अभी हेमकुंड साहिब में गुरुद्वारे के पास से और घोड़ा-खच्चर पैदल मार्ग से बर्फ हटाई जानी है। ऐसे में समय कम और काम अधिक है, जिसके चलते जवान विषम परिस्थितियों में भी काम जारी रखे हुए हैं। हालांकि आस्था पथ से बर्फ हटाने में मौसम रोड़ा बना हुआ है। पिछले कई दिनों से यहां बारिश और बर्फबारी हो रही है।
हालांकि जवान बर्फ हटाकर रास्ता बनाने में जुटे हैं, लेकिन बर्फबारी से काम की गति धीमी पड़ रही है। गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि बर्फ हटाने के लिए सेना के जवानों की दो टीमें बनाई गई हैं। एक टीम गुरुद्वारे के आसपास से बर्फ हटा रही है जबकि दूसरी टीम आस्था पथ से बर्फ हटाने में जुटी है। सीढ़ी वाले मार्ग से बर्फ को हटा ली गई है। पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम जारी है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
