पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त किये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा शिधयत अधिनियम (एम्ट) पारित कराने, राजकीय सेवाओं में नियुक्ति हेतु प्रथम पद को अनारक्षित करते हुए योग्यता के आधार पर चयन करने तथा सकी. आयोग का गठन किये -हेतु उत्तराखण्ड जनरल OBC ईम्पलाईज एसोशियेशन की प्रान्तीय कारिणी आयोजित की गई।
जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रान्तीय ओ०बी.सी. अध्यक्ष दीपक जोशी संव संचालन वीरेन्द्र गुसांई द्वारा दिया गया। संगठन की बैठक में उपस्थित समस्त बताओं द्वारा सवर्ण आयोग के गठन, नियुक्ति में प्रथम पद को अनारक्षित करने तथा पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था को मूल रूप से समाप्त करने के लिए एक्ट पारित करते पर जोर दिया गया। बैठक में वीकेण्टास्माता, एस के श्रेणी मुकेश ध्यानी, केदार सिंह, आशुतोष सेमवाल, डी० ससक सरियाल, डी०पी० चमोली, मीनाक्षी उपाध्याय, बवीतारानी, विमल डबराल, ललित मोहन रावत, अमित रंजन सीन्सल असवाल, कैलाश पुनेठा तथा संगठन संरक्षक श्री एस०पी० एस. देवरा जी उपस्थित रहे।
संगठन की सक्रिय किये जाने हेतु समस्त जनपदों में भ्रमण कार्यक्रम लाये जाने का निर्णय लिया गया। प्रान्तीय कार्यकारणी विभिन्न जनपदों में जनपदीय भ्रमण हेतु टीम का गठन कर अतिशीघ्र कार्यक्रम तम करेगें। तहसील स्तर एवं विवास स्तर तक संगठन बनाये जाने हेतु जनपद:
-भ्रमण तत्काल प्रारम्भ किया जायेगा। साथ ही जनपद और प्रान्तीय अधिवेशन के लिए भी शीघ्र जनपदों से online बैठक कर सुझाव आमन्त्रित किए जाने हेतु विभ हुआ
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें