उत्तराखंड में होने जा रही मध्य क्षेत्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक की तारीख एक बार फिर बदल गई है. फिलहाल बैठक के लिए 7 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. परिषद की यह बैठक नरेंद्र नगर में आयोजित होना प्रस्तावित है.
बता दें की मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं उत्तराखंड मे होनी है इससे पहले उत्तराखंड में होने वाली इस बैठक की तारीख दो बार बदली जा चुकी है. परिषद की बैठक पहले 15 जुलाई को निश्चित थी, इसके बाद बैठक सितंबर महीने में प्रस्तावित की गई, लेकिन अब एक बार फिर बैठक का समय आगे बढ़ते हुए 7 अक्टूबर का दिन तय किया गया है.
इससे पहले राज्य में बारिश और आपदा की स्थितियों को देखते हुए बैठक को स्थगित किया गया था. उत्तराखंड के लिए ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. खास बात यह है कि यह बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत केंद्र सरकार के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे…इस बैठक में करीब 3 दर्जन मुद्दों पर चर्चा होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें