जिला पंचायत वार्ड की सबसे हॉट सीट का आ गया रिजल्ट, रामा में किसकी चमकी किस्मत?
उत्तरकाशी के पुरोला में जिला पंचायत वार्ड की सबसे चर्चित सीट रामा पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा को 759 वोटों से हराया। इस सीट पर सबकी नजरें टिकी थीं क्योंकि यहां कई पूर्व अध्यक्ष चुनाव लड़ रहे थे। बिजल्वाण को 2857 वोट मिले जबकि राणा को 2098 वोट मिले।
जनपद में जिला पंचायत वार्ड की सबसे हाट सीट पुरोला विकासखंड की रामा में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सूरज उगाया है। उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह उगते सूरज से यहां अन्य सभी प्रत्याशियों को चारों खाने चित्त कर दिया। निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा को 759 मतों के अंतर से हराकर जीत अपने नाम की है।
दरअसल, इस सीट पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के साथ ही पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी तथा उनकी पत्नी मोनिका नेगी प्रत्याशी थे। यहां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व नपं अध्यक्ष के प्रत्याशी होने से यह सीट हाट सीट बनी हुई थी, जिस पर सभी की नजरें थे।
गुरुवार को जब इस सीट पर परिणाम सामने आया तो एक बार फिर पंचायत चुनाव में पूर्व जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने शानदार जीत दर्ज की। हालांकि अंतिम समय में यहां मुख्य मुकाबला पूर्व जिपं अध्यक्ष दीपक व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा के मध्य ही बताया जा रहा था।
चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो यहां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सर्वाधिक 2857 मत प्राप्त किए हैं। वहीं, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सतेंद्र ने चुनाव चिन्ह कलम-दावत के साथ 2098, मोनिका ने कप-प्लेट के साथ 804 मत हासिल किए। जबकि कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह वाले पूर्व नपं अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी को 17 मतों से संतोष करना पड़ा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
