रुद्रपुर/काशीपुर। सरकारी स्कूलों में अनियमितताएं थम नहीं रही हैं। जसपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरवरखेड़ा प्रथम के प्रधानाध्यापक हाजिरी लगाकर नदारद हो गए। एमडीएम में भी गड़बड़ी पायी गई। इस पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया। वहीं, सीईओ ने 20 नवंबर को पोर्टल पर रियल टाइम अटेंडेंस नहीं लगाने वाले जिले के माध्यमिक स्कूलों के 114 अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
बृहस्पतिवार दोपहर डीईओ हरेंद्र कुमार मिश्र ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरवरखेड़ा प्रथम जसपुर का औचक निरीक्षण किया। इसमें पाया गया कि विद्यालय में कुल 183 बच्चे पंजीकृत हैं। छात्र उपस्थिति पंजिका में 140 बच्चे दिखाए गए थे पर मात्र कुल 56 बच्चे ही उपस्थित मिले। इसमें कक्षा एक और तीन में एक भी छात्र उपस्थित नहीं मिला। वहीं विद्यालय में रखरखाव, साज-सज्जा, पानी निकास की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई। अध्यापक उपस्थिति पंजिका में प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर थे पर वे विद्यालय में उपस्थित नहीं थे। पत्र व्यवहार पंजिका में 18 से 21 नवंबर तक लगातार प्रधानाध्यापक के विद्यालयी समय में विद्यालय छोड़ा पाया गया। इस पर प्रधानाध्यापक मो. याकूब को निलंबित कर उप शिक्षा अधिकारी जसपुर कार्यालय से संबद्ध किया गया।
वहीं, इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों को यू डायस पोर्टल पर रियल टाइम अटेंडेंस भरना अनिवार्य है। विद्यालय आकर अध्यापकों को ऑनलाइन हाजिरी लगानी है। 20 नवंबर को जिले के 114 अध्यापक ऐसे रहे जिन्होंने अपनी अटेंडेंस नहीं लगाई। इनमें बाजपुर के 29, गदरपुर के 15, जसपुर के 04, काशीपुर के 14, खटीमा के 15, रुद्रपुर 08 और सितारगंज के 29 शिक्षक ऐसे रहे जिन्होंने हाजिरी नहीं लगाई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें