Chamoli: अतिवृष्टि का कहर…दो घरों की दीवारें तोड़कर गांव में घुसा नाले का पानी, मंजर देख डरे लोग, तस्वीरें
अतिवृष्टि से गोपेश्वर के समीप बुराली गांव में नाले का मलबा घुस गया। जिससे रातभर गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्रभावित परिवार रात को ही नाले में आए पत्थरों को हटाने में जुटे रहे। नाले में पानी का बहाव इतना तेज था कि वह दो मकानों की दीवारों को तोड़कर निकल गया।
गांव में चार आवासीय मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जबकि तीन मकानों के आंगन को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने गांव के पांच परिवारों को होटल के कमरों में शिफ्ट कर दिया है। नाले के उफान पर आने से गांव की पेयजल लाइनें और पैदल रास्ते ही तहस-नहस हो गए हैं।
बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे से शुरू हुई तेज बारिश शुक्रवार को सुबह करीब पांच बजे थमी। बारिश के दौरान बुराली गांव के समीप से गुजर रहा नाला उफान पर आ गया। गांव के शीर्ष भाग पर पत्थर और लकड़ियां अटक जाने से उसका बहाव गांव की ओेर हो गया। सबसे पहले नाले का पानी रोशन लाल के घर में घुसा।
पानी का बहाव इतना तेज था कि एक कमरे की दीवार तोड़कर पानी शिशुपाल, मुकेश, विनोद, मनोज, कुलदीप, गोविंद सिंह, संजय और गोपाल के घरों में घुस गया। भारी मात्रा में मलबा गांव में घुसने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई
लोगों ने अपने दरांती, कुदाल लेकर नाले के मुहाने पर लगे पत्थर और लकड़ियों को हटाया, तब जाकर पानी कम हुआ। लेकिन तब तक घरों को भारी नुकसान हो गया था। शुक्रवार को एसडीएम आरके पांडे और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने पांंच प्रभावित परिवारों को होटल में रहने के लिए कहा। इसका किराया प्रशासन की ओर से दिया जाएगा।
गोपेश्वर नगर क्षेत्र के ड्रेनेज के लिए बुराली गांव के ठीक शीर्ष भाग से नाले का निर्माण किया गया है। इसका पानी कोठियालसैंण में अलकनंदा में मिल जाता है। सिंचाई विभाग की ओर से इसका निर्माण किया गया था। स्थानीय निवासी योगेंद्र सिंह बिष्ट, गोविंद सजवाण, धीरेंद्र गरोड़िया, मनोज, कुलदीप, संजय और गोपाल का कहना है कि कई बार भारी बारिश होने पर नाला डायवर्ट होकर गांव की ओर मुड़ जाता है। जिससे घरों में मलबा घुस जाता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें