*नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।*
*जल्दी पैसा कमाने के फितूर ने पहुँचाया सलाखों के पीछे।*
*मादक पदार्थाे की तस्करी में लिप्त 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से 300 ग्राम अवैध चरस हुई बरामद*
*स्थानीय नशेडियों को महंगे दामों में चरस बेचकर भारी मुनाफा कमाने की थी योजना।*
*थाना सेलाकुई*
*मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन* को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक: 15/12/25 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहे के पास से 01 अभियुक्त चुन्नीलाल को 300 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पूछताछ का विवरण*: पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मजदूरी का कार्य करता हैं तथा काम के दौरान ही उसकी मुलाकात कुल्लू निवासी एक अन्य व्यक्ति संजीव से हुई थी, जिसके द्वारा उसे चरस बेचकर अधिक मुनाफा कमाने की योजना बताई गई। जिससे कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में आकर अभियुक्त द्वारा संजीव से ही उक्त चरस खरीदकर लाई गयी थी। जिसे अभियुक्त सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों तथा औद्यौगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर वर्ग के लोगों/स्थानीय नशेड़ियों को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था, इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त संजीव की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
01- चुन्नीलाल पुत्र जोर सिंह निवासी ग्राम बसुट थाना बाली चौकी जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, उम्र 20 वर्ष
*बरामदगी:* 300 ग्राम अवैध चरस
*नाम पता वांछित अभियुक्त*
1- संजीव निवासी कुल्लू, हिमाचल प्रदेश
*पुलिस टीम: -*
1- उ०नि० पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार
3- हे0कां0 महेंद्र सिंह
4- हे0कां0 नीरज शुक्ला
5- कां0 प्रवीण

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





