-जिप्सी सफारी पर ले जाने वाले जिप्सी चालक ने पर्यटक को जिप्सी दी चलाने को, वन विभाग ने की कार्रवाई।
कॉर्बेट से सटे रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत पढ़ने वाले सीतावनी पर्यटन जोन में जाते हुए एक जिप्सी चालक ने एक महिला पर्यटक को दी जिप्सी चलाने को,नियमों का उल्लंघन व पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग ने जिप्सी को सितावनी पर्यटन जोन में जाने से किया वैन।
-बता दे की कॉर्बेट व कॉर्बेट से सटे पर्यटन जोनों में जिप्सी चालकों द्वारा जिप्सी के जरिये पर्यटकों को अलग अलग जोनों में जिप्सी से जंगल सफारी पर भृमण पर लेकर जाया जाता है ।
वही इस दौरान पर्यटकों को जंगल सफारी पर ले जाते हुए नेचर गाइड भी पर्यटकों के साथ रहते हैं ,वहीं कॉर्बेट प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने वाले जिप्सी चालकों को व नेचर गाइडों पर लगातार कार्रवाई करते रहता है
,क्योंकि यह नियम इसलिए बनाए गए हैं कि जंगल सफारी पर जाने वाले पर्यटकों के जान माल को कोई नुकसान ना हो,वही एक वीडियो सामने आया है जो सीतावनी पर्यटन ज़ोन पर जाते हुए एक पर्यटक जिप्सी का है, जिसमें एक जिप्सी ड्राइवर एक महिला पर्यटक को जिप्सी चलाने के लिए दी गई है जो सुरक्षा के मद्देनजर भी बहुत घातक सिद्ध हो सकता था, जिसमें साथ में गई नेचर गाइड द्वारा भी जिप्सी चालक व पर्यटक को जिप्सी ना चलने और जिप्सी चालक को जिप्सी ना देने को लेकर भी वीडियो में कहा जा रहा है, लेकिन जिप्सी चालक द्वारा पर्यटक को जिप्सी चलाने के लिए दे दी गई ,जिससे जंगल के अंदर भी कोई हादसा हो सकता था, क्योंकि जंगलों के नियमों का पर्यटकों को पता नहीं,कि किस तरीके से कब कैसे वाहन को वन्यजीवों के दिखने पर सफारी के दौरान चलना है।
वही इस विषय में जानकारी देते हुए रामनगर वनप्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि एक वीडियो हमारे संज्ञान में आया है और हमारे सीताबनी जोन के नेचर गाइड द्वारा भी शिकायत की गई है, उन्होंने कहा कि 2 दिन पूर्व एक जिप्सी चालक ने पर्यटक को जिप्सी चलाने के लिए हमारे जोन में जाते हुए पीडब्ल्यू डी की रोड पर दी गई , उन्होंने कहा लेकिन यह गलत है, क्योंकि इससे यह टूरिस्ट के साथ-साथ नेचर गाइड की जिंदगी भी दाव पर लगा रहे हैं ,उन्होंने कहा कि ऐसे जिप्सी चालक पर हमारे द्वारा कार्रवाई की गई है ,उनको सीतावनी पर्यटन जोन में अग्रिम आदेशों तक जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें