Roorkee: युवती का रिश्ता हो गया तय, युवक के साथ ट्रेन के आगे लगा दी छलांग; एक की हुई मौत, दूसरे की हालत गंभीर
युवक की पहचान परवेज (30) निवासी किशनपुर जमालपुर के तौर पर हुई है। युवक शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे भी हैं।
रुड़की के थाना भगवानपुर के किशनपुर जमालपुर गांव निवासी एक युवक-युवती ने ट्रेन के आगे छलांग दी। इसमें युवक की मौत हो गई। युवती गंभीर रूप से घायल है। युवती को पहले सिविल अस्पताल रुड़की और फिर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना रहीमपुर फाटक पर सोमवार देर शाम हुई। युवती का रिश्ता तय हो गया था।
गंगनहर कोतवाली पुलिस को सोमवार देर शाम सूचना मिली कि रहीमपुर फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का कटा हुआ शव पड़ा है। पास ही एक युवती भी गंभीर हालत में पड़ी है। उसके सिर में चोट लगी है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया। साथ ही युवती को अस्पताल भिजवाया।
उन्होंने बताया कि युवक की पहचान परवेज (30) निवासी किशनपुर जमालपुर के तौर पर हुई है। युवक शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे भी हैं। युवक झबरेड़ा क्षेत्र के कपूरी गांव से दो साल पहले किशनपुर जमालपुर गांव में आ गया था और यहीं पर मकान बनाकर रहने लगा था। युवती भी इसी गांव की रहने वाली है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि युवती का रिश्ता तय हो गया था और उसकी शादी होने वाली थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
