उत्तराखंड के 4 जनपदों चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी में 3000 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हिमस्खलन (एवलांच) की low category की संभावना की चेतावनी के संदर्भ में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि डीजीआरई चंडीगढ़ द्वारा क्षेत्र विशेष की बर्फबारी,
मौसम आदि की रेगुलर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाती है तथा उक्त तथ्यों के आधार पर दैनिक चेतावनी जारी की जाती है | इस संबंध में अपील की गई है कि किसी प्रकार की अफवाहें या भ्रामक खबरें ना फैलाएं जाए |
फरवरी का पहला सप्ताह प्रारंभ हो गया है ठंडक अभी कम नहीं होने को है। पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद मौसम में अभी भी ठंडक बरकरार है। इन सब के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 2 जनपदों में कोहरे की संभावना जताते हुए कहा कि राज्य के उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदों क के मैदानी क्षेत्र में सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक कोहरा छाए रहने की संभावना है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें