जल सैलाब में डूबा पूरा सीमांत खटीमा,
मुख्य चौक बना तालाब तो हाइवे बने नदी,
बरसाती नदी नाले अपने पूरे उफान पर,
पहाड़ व मैदान में लगातार बरस रहा पानी बना परेशानी का सबब,
प्रशासन ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के नंबर किए जारी,
खटीमा बाजार,इस्लामनगर, अमाऊं,लोहियाहेड रोड,मेलाघाट रोड, खेतलसंडा खाम,आवास विकास,पूर्णागिरी कालोनी,चकरपुर हनुमानगढ़ी,कंजाबाग इलाका, आदर्श कलोनी बेस्ट व्यू इलाका सहित कई निचले इलाके हुए जलमग्न,
यूपी सीमा से लगे दाह ढांकी इलाको में भी जल भराव
प्रशासन अलर्ट मोड पर,खटीमा में बनी आपदा की स्थिति
कई स्थानों में लोगो के घरों में पांच से छ फीट तक भरा पानी,
रात भर दहशत में काटी लोगो ने रात,
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें