*मुजफ्फरनगर का उभरता गैंग, देहरादून में नेस्तनाबूद*
*घर का भेदी निकला लूट की घटना का मास्टर माइंड*
*एसएसपी दून के नेतृत्व में दून पुलिस को मिली एक और बडी सफलता*
*पटेलनगर क्षेत्र में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाले वादी के बहनोई सहित 05 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटे गये 91,950 रू0 नगद, घटना में प्रयुक्त 02 अवैध तमंचे 315 बोर,04 जिन्दा कारतूस, 02 अवैध चाकू तथा 01 आलानकब हुआ बरामद*
*वादी की फुफेरी बहन का पति निकला पूरी घटना का मास्टर माइंड*
*वादी द्वारा सहारनपुर स्थित अपनी जमीन का करोडों में किया था सौदा, बयाने के तौर पर मिलनी थी करोडों की धनराशि, जिसकी अभियुक्त को थी जानकारी*
*अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर वादी के घर से बयाने की धनराशि को लूटने की बनाई थी योजना*
*जमीन का सौदा कैसिंल होने के कारण अभियुक्तों को घटना मे मिली थी केवल कुछ नगदी व ज्वैलरी*
*कोतवाली पटेलनगर*
दिनांक: 09-01-26 को वादी श्री शराफत पुत्र दिलशाद अली निवासी मकान 03 वन विहार मेहुँवाला देहरादून दवारा कोतवाली पटेलनगर में लिखित तहरीर दी कि 04 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा रात्रि के समय उनके घर में घुसकर उनके परिजनों के साथ मारपीट कर एक लाख रुपये नगद व कुछ ज्वैलरी लूट लिये हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 15/2026 धारा 331(4)/309(6)/3(5) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता एंव संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली पटेलनगर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार के अपराधों में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से दिनांक: 13-01-26 को तेलपुर चौक के पास से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना को अजांम देने वाले 05 अभियुक्तों 01: 1-बुशरान राणा 2- आसिफ उर्फ बबलू 3- इरफान 4- राजकुमार उर्फ अनिल तथा 5- वासिफ को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से वादी के घर से लूटी गई नगद धनराशि 91,950 रुपये व 02 अवैध तंमचे 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर ,02 अवैध चाकू,01 आलानकब की बरामदगी की गई।
पूछताछ के दौरान घटना के मास्टर माइंड अभियुक्त बुशरान द्वारा बताया गया कि वह वादी की सगी बुआ का दामाद है तथा जगह-जगह अपने साथियों के साथ घूमकर कपडे की फेरी लगाने का काम करता हैं। अभियुक्त को जानकारी थी कि वादी शराफत द्वारा सहारनपुर स्थित अपनी जमीन का करोडों रू0 में सौदा किया गया है तथा बयाने के तौर पर उसके पास लगभग 01 करोड 80 लाख रू0 आने वाले हैं। जिस पर अभियुक्त द्वारा अपने 04 अन्य साथियो के साथ मिलकर शराफत के घर पर लूट की योजना बनाई तथा योजना के मुताबिक दिनांक: 08-01-26 की रात्रि में अभियुक्त अपने अन्य साथियों 1-आसिफ उर्फ बबलू 2-इरफान 3-राजकुमार उर्फ अनिल तथा 4-वासिफ को लेकर वादी के घर के पास गया तथा उन्हें वादी का घर दिखाकर मौके से चला गया, अभियुक्त के साथियों द्वारा अपने पास रखे तमंचे तथा चाकू से घर मे मौजूद लोगों को डरा धमकाकर लूट की घटना को अजांम दिया गया, परन्तु वादी की उक्त जमीन का सौदा न हो पाने के कारण उसे बयाने की धनराशि नही मिल पाई, जिस कारण अभियुक्तों को घटना में वादी के घर से मात्र 01 लाख रू0 तथा कुछ ज्वैलरी ही मिली, जिसे लेकर अभियुक्त मौके से फरार हो गये। घटना में लूटी गयी ज्वैलरी की बरामदगी हेतु अभियुक्तों का मां0 न्यायालय से पी0सी0आर0 लिया जायेगा।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1-बुशरान राणा पुत्र स्व0 याकूब निवासी शिवपुरी नई बस्ती थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 31 वर्ष
2-आसिफ उर्फ बबलू पुत्र स्व0 बाबू निवासी शिव मन्दिर रोड खतौली जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष
3-इरफान पुत्र स्व0 छौनी निवासी किजियान मौहल्ला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 45 वर्ष
4-राजकुमार उर्प अनिल पुत्र स्व0 बलदेव निवासी ग्राम उमरपुर थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 55 वर्ष
5-वासिफ पुत्र स्व0 जहीर निवासी कजियान मौहल्ला रहमतनगर कस्बा बघरा, जिला मुजफ्फरनगर, उ0प्र0 उम्र 36 वर्ष
*बरामदगी विवऱण:-*
1- घटना में लूटी गई धनराशि 91,950/- रुपये नगद
2- अवैध तमंचे 315 बोर – 02
3- जिन्दा कारतूस 315 बोर- 04
4- अवैध चाकू- 02
5- आलानकब- 01
*पुलिस टीम:-*
1- निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर
2-उ0नि0 आशीष कुमार, चौकी प्रभारी आईएसबीटी
3-उ0नि0 मुकेश थलेडी
4-हे0कानि0 मनोज कुमार
5-हे0कानि0 सुनीत कुमार
6-कानि0 बृजेश कुमार
7-कानि0 अरशद अली
8-कानि0 आबिद अली
9-कानि0 आजाद
10-हे0कानि0 हरेन्द्र पवाँर
11-कानि0 विनोद राणा
12-कानि0 गौरव कुमार
13-कानि0 विक्रान्त कुमार
14- उ0नि0 संदीप पवांर चौकी प्रभारी डाकपत्थर
15- कां0 बृजपाल
16- कां0 रविन्द्र चौहान
17- कां0 राजकुमार चौधरी
18- कां0 नितिन
19- कां0 नवीन कोहली
*एसओजी टीम :-*
1-उ0नि0 शैकी कुमार
2-कानि0 ललित कुमार
3-कानि0 ललित कुमार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





