उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा तहसील क्षेत्र में मुख्य बाजार से लगे सितारगंज रोड में आवासीय क्षेत्र में जलभराव
खटीमा मुख्य बाजार टनकपुर रोड
– मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के बाद उधम सिंह नगर जनपद सहित प्रदेश के कई जनपदों में जहां भारी बरसात लगातार जारी है। वहीं बीते दो दिनों से सीमांत क्षेत्र खटीमा में लगातार हो रही भारी बरसात के चलते खटीमा के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
जिससे कई इलाकों लोगो के घरों में बरसात का पानी घुसने से उन्हे भारी परेशानी को झेलना पड़ रहा है।खटीमा नगर के मेलाघाट रोड, अमाउ रोड मुख्य चौक सहित कई वार्डो में जलभराव से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
वही खटीमा नगर से होकर बहने वाले ऐंठा व खकरा नाम के बरसाती नालों के उफान में आने से इस्लाम नगर गौटिया में कई घरों में पानी घुस गया है।खटीमा के मुख्य चौक, अमाऊँ ,पकड़िया बंगाली कालोनी खेतलसंडा,राजीव नगर,चकरपुर हनुमान गड़ी इलाको मे भारी जल भराव हो गया है।बरसात लगातार जारी रहने से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
झनकईया थाना पुलिस ने पकड़िया बंगाली इलाके में जलभराव में फंसे परिवारों को रेस्क्यू कर सरकारी स्कूलों में बने राहत शिविर में सुरक्षित पहुंचाने का कार्य किया है।जबकि भारी बरसात से चकरपुर हनुमान गड़ी में घरों में पानी घुसने से आमजन को भारी नुकसान हो गया है।वही जनभराव से पीड़ित लोग पूर्व में ही प्रशासन से जलभराव होने की आशंका व्यक्त कर एनएच की नालियों की सफाई की मांग उपरांत भी प्रशासन द्वारा कदम ना उठाने के चलते बरसात में अब जलभराव की समस्या को झेलने की बात कह रहे है। जबकि प्रशासन से पीड़ित अब जल भराव से निजात दिलाने की भी गुहार लगा रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें