*जिलाधिकारी ने महिला एवं बाल विकास और कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।*
*पोषण ट्रैकर एप के पंजीकरणों में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर रोका जाएगा वेतन*
*15 नवंबर तक महिला पेंशन के लिए ग्राम सभा की खुली बैठकें करें आयोजित : डीएम*
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास तथा प्रोबेशन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेज़ी लाने और लाभार्थियों को समय पर लाभ सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस दौरान, उन्होंने विशेष रूप से पोषण ट्रैकर एप की प्रगति की गहन समीक्षा की और सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एप में लाभार्थियों की उपस्थिति, पोषण की स्थिति और सेवा वितरण से संबंधित डेटा को दैनिक रूप से और शत-प्रतिशत सटीकता के साथ दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि एप का प्रभावी उपयोग ज़मीनी स्तर पर कुपोषण की वास्तविक स्थिति की निगरानी और नियंत्रण में सहायक है।
जिलाधिकारी ने विकासखण्डवार पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से हुए पंजीकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए विकासखण्ड पुरोला पंजीकरण की स्थिति पर चिंता व्यक्त की एवं अगले 15 दिन के भीतर पंजीकरणों की संख्या में सुधार लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने चेतावनी दी कि यदि पंजीकरण की स्थिति में संतोषजनक प्रगति नहीं होती है तो आगमी माह के वेतन के आहरण पर रोक लगाई जाएगी तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या डेटा एंट्री में त्रुटि स्वीकार्य नहीं होगी और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए महिलाओं की पेंशन के लिए ग्राम सभाओं में कैंप लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पेंशन के लिए ग्राम सभा की खुली बैठकों में विधवा महिलाओं, परित्यक्ताओं, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों की पत्नियों एवं 40 से 59 वर्ष की अविवाहित महिलाओं के लिए 15 नवंबर तक अभियान चलाकर सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी यशोदा बिष्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी शोएब हुसैन उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





