*मा0 मुख्यमंत्री का संकल्प, सेवा, सुरक्षा और सुशासन को साकार करता जिला प्रशासन।*
*जनसुरक्षा सर्वाेपरि, जिला प्रशासन के फरमान उपरांत यातायात में बाधक 04 मदिरा ठेको (06 दुकानों) को शिफ्टिंग का अल्टीमेटम जारी।*
*डीएम की सक्रिय सड़क सुरक्षा समिति का फैसला, किसी भी कीमत पर जन सुरक्षा से खिलवाड मंजूर नही,*
*आदेश का अनुपालन वरना लाइसेंस निरस्तीकरण होगा जारी।*
*यातायात में बाधक बनी सनपार्क इन चौक, चूना भट्टा, बिन्दाल व रोजगार तिराहा स्थित 06 देशी-विदेशी मदिरा दुकानें हटाने का फरमान जारी।*
*सड़क सुरक्षा समिति चुन-चुन कर सड़क दुर्घटना कारकों का कर रही सफाया।*
*जन सुरक्षा दृष्टिगत कड़े कदम, स्पीड ब्रेकर, डिवाइडर, ट्रैफिक लाइट, कैमरा इन्टिग्रेशन, चौक चौराहे निर्माण ध्वस्तीकरण के पश्चात अब शराब दुकानें रडार पर, आदेश जारी।*
*देहरादून 20 मई, 2025(सू.वि.)*
मा0 मुख्यमंत्री का सेवा, सुरक्षा और सुशासन संकल्प को जिला प्रशासन साकार करने में जुटा है। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिले स्तर पर गठित सड़क सुरक्षा समिति राजधानी की सड़कों पर सुरक्षित यातायात के लिए प्रतिबद्व है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जीवन सुरक्षा सर्वाेपरि है। सड़कों पर सुरक्षित यातायात में बाधक बन रहे सभी कारकों को समाप्त किया जाएगा। इसके दृष्टिगत यातायात में बाधक बनी 06 देशी विदेशी मंदिरा दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट करने का आदेश जारी किया गया है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 27 मार्च को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा शहर में बढते सड़का हादसों और ट्रैफिक जाम वाले स्थानों पर मदिरा की दुकानों को मुख्य वजह बताते हुए इन स्थानों से मंदिरा दुकानों को शिफ्ट करने का अनुरोध किया गया था। जीवन सुरक्षा को सर्वाेपरि बताते हुए जिलाधिकारी ने सन पार्क इन चौक, चूना भट्टा, बिन्दाल तिराहा, रोजगार तिराहा स्थित 06 देशी व विदेशी मदिरा दुकानें को शिफ्ट करने निर्णय लिया था। पुलिस के प्रस्ताव पर जनसुरक्षा के लिए खतरा तथा यातायात में बाधक बन रही शराब की दुकानों को 01 सप्ताह के भीतर स्थानांतरित करने के डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं।
राज्य सरकार द्वारा शराब की दुकानों, उप दुकानों के चलते स्थानीय विरोध, कानून व्यवस्था में बाधा, जन आक्रोश परिलक्षित होने पर जिलाधिकारी को निर्णय लेने हेतु अधिकृत किया गया है। जिलाधिकारी ने जनसुरक्षा से जु़ड़े मुद्दो पर कड़ा रूख अपनाए हुए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जनसुरक्षा से किसी भी कीमत पर खिलवाड नही होने दिया जाएगा। जिला प्रशासन के लिए जीवन सुरक्षा सर्वाेपरि है। राजधानी की सड़कों को सुरक्षित यातायात के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्व है। कहा कि सड़कों पर सुगत यातायात में अवरोधकों को बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसी क्रम में मा0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए अधिकारों से सशक्त जीवनदायनी सड़क सुरक्षा समिति जनहित में निरंतर कड़े निर्णण ले रही है।
जिलाधिकारी के अभिनव प्रयासों से राजधानी की सड़कों पर सुरक्षा के दृष्टिगत 23 स्थानों पर यातयात में बाधक बने विद्युत पोल शिफ्ट किए जा रहे है। लेफ्ट टर्न फ्री व 16 स्थानों पर दुकानों का विस्थापन, 10 स्थानों पर पुलिस बूथ शिफ्ट, जाखन संचार कट, 06 न० पुलिया सर्विस लेन/स्लीप वे निर्माण प्रकिया तेजी से चल रही है। सड़क सुरक्षा को लेकर संचालित कार्याे की जिलाधिकारी स्वंय मॉनिटिरिंग भी कर रहे हैं। जिला सूचना अधिकारी, देहरादून।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
