Dehradun: कर्मचारियों को शून्य से दो अंक मिले तो मिलेगी प्रतिकूल प्रविष्टि, ऑनलाइन एसीआर को लेकर निर्देश जारी कार्मिक विभाग की ओर से सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सहित गढ़वाल व कुमाऊं आयुक्त एवं सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
निर्देश में कहा गया है वर्ष 2021-22 से कर्मचारियों की प्रविष्टि ऑनलाइन जारी किए जाने के लिए आगे की कार्रवाई की जाए।प्रदेश सरकार ने क, ख, ग श्रेणी के कर्मचारियों की ऑनलाइन वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि के अंकों का फार्मूला तय कर दिया है। जिन कर्मचारियों के शून्य से दो अंक आएंगे उनको प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। जबकि 8.01 से 10 अंक वालों को उत्कृष्ट प्रविष्टि मिलेगी।मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने कार्मिक विभाग की ओर से सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सहित गढ़वाल व कुमाऊं आयुक्त एवं सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
निर्देश में कहा गया है वर्ष 2021-22 से कर्मचारियों की प्रविष्टि ऑनलाइन जारी किए जाने के लिए आगे की कार्रवाई की जाए।एसीआर अंकित करने के लिए तय प्रपत्र में एक से 10 अंक दिए जाने की व्यवस्था है। शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि उत्कृष्ट, अति उत्तम, उत्तम, अच्छा या संतोषजनक, खराब या प्रतिकूल प्रविष्टि के ग्रेड अंक किस तरह होंगे।
बता दें कि बृहस्पतिवार को सभी विभागों को निर्देश दिए थे कि वे आईएफएमएस के पोर्टल में मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली मॉडयूल में एसीआर व छुट्टी सहित सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन करेंऐसे तय होंगे एसीआर के मूल्यांकन अंक
प्रविष्टि अंक
उत्कृष्ट 8.01 से 10
अति उत्तम 6.01 से 8.00
उत्तम 4.01 से 6.00
अच्छा या संतोषजनक 2.01 से 4.00
खराब या प्रतिकूल 0.00 से 2.00
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें