10 फुट गहरी हैं क्वारब के दरके पहाड़ की दरारें, अफसरों ने तत्काल ट्रीटमेंट की जरूरत बताई
अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर क्वारब के पास आपदा में बुरी तरह दरके पहाड़ में 10 फुट तक गहरी दरारें पड़ गई हैं। स्थिति को देखते हुए एनएच और लोनिवि के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त पहाड़ का ट्रीटमेंट कराने की जरूरत बताई है।
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के पास आपदा में बुरी तरह दरके पहाड़ में 10 फुट तक गहरी दरारें पड़ गई हैं। जिनके कारण अभी कई दिन तक पहाड़ से भू-स्खलन की संभावना है। स्थिति को देखते हुए एनएच और लोनिवि के अधिकारियों ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों को पत्र लिखकर जल्दी ही क्षतिग्रस्त पहाड़ का ट्रीटमेंट कराने की जरूरत बताई है।
इसके अध्ययन के लिए आज टीएचडीसी की टीम स्थलीय निरीक्षण करेगी। क्वारब के पास पिछले महीने बड़े पैमाने पर भूस्खलन हो जाने से पहाड़ लगातार दरक रहा है। कई बार सड़क बाधित हो चुकी है। प्राथमिक स्तर पर तो पहाड़ में आंशिक प्रभाव ही माना जा रहा था लेकिन बार-बार भू-स्खलन होने के कारण अध्ययन किया गया तो पाया गया कि पहाड़ में करीब आठ से दस फुट तक की गहरी दरारें हो गई हैं। जिस वजह से पहाड़ दरक रहा है और अगर जल्दी ही ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो यह समस्या काफी लंबे समय तक बने रहने की संभावना है।
राष्ट्रीय राजमार्ग और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने स्थिति की मौजूदा गंभीरता से अल्मोड़ा में ही मौजूद केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद अजय टम्टा को अवगत कराया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें