*श्री बदरीनाथ – केदारनाथ धाम में निरंतर चल रही यात्रा:
• *बरसात के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह अभी तक पच्चीस लाख साठ हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बदरी-केदार के दर्शन।*
• *धामों में बढी तीर्थयात्रियों की संख्या बड़ी संख्या में कांवडी भी जलाभिषेक को पहुंच रहे।*
देहरादून: । श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा है कि श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों का आगमन निरंतर जारी है। प्रदेश सरकार तथा बीकेटीसी ने यात्रा संचालन हेतु समुचित व्यवस्था की है चारधाम यात्रा मार्ग सुचारू हैं।
सावन माह में श्री केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या विगत सप्ताह की तुलना में बढ़ गयी है जिसमें सावन माह में श्री केदारनाथ धाम जलाभिषेक हेतु पहुंच रहे कांवड़ी भी शामिल है।
बीते सप्ताह जहां प्रतिदिन दो से ढाई हजार श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंच रहे थे वहीं बीते शुक्रवार 18 जुलाई को 6432 19 जुलाई शनिवार को 9315 तथा 20 जुलाई रविवार को 12534 श्रद्धालुओं ने भगवान श्री केदारनाथ के दर्शन किये। कुल 1391348 तीर्थयात्रियों ने रविवार 20 जुलाई देर शाम तक दर्शन कर लिए है।
श्री बदरीनाथ धाम में भी तीर्थयात्रियों की संख्या डेढ हजार प्रतिदिन से कहीं अधिक बढ गयी 18 जुलाई शुक्रवार को 2162, शनिवार को 1766 तथा रविवार को 7943 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये 20 जुलाई रविवार देर शाम तक 1169197 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये है
इस तरह रविवार शाम तक 2560545 से अधिक तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम के दर्शन कर लिए है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
