जनपद देहरादून के नगर क्षेत्र में अलग- अलग मार्गो पर विभिन्न कार्यदायी संस्थाओ द्वारा निमार्ण कार्य किये जा रहे है, जिससे मुख्य मार्गो पर यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। वर्तमान में नगर क्षेत्रान्तर्गत निम्न मार्गो पर कार्यदायी सस्थाओ द्वारा निमार्ण कार्य करवाये जा रहे हैः-
सर्वे चौक, कर्जन रोड तिराहा, सहस्त्रधारा क्रासिंग, आराघर चौक, डी0एल0 चौक मार्ग, कर्जन रोड आई0टी0 पार्क क्षेत्र, एल0आई0सी0 बिल्डिंग मण्डी, मथुरावाला क्षेत्र, प्रिंस चौक, लक्खीबाग, सहारनपुर चौक, मातावाला बाग, घंटाघर चौक, पथरीबाग चौक, प्रगृति विहार, नालापानी चौक, सहस्त्रधारा रोड, आशारोडी आदि स्थानों पर जल संस्थान/पीडब्लूडी/एन0एच0/एन0एच0ए0आई0 व अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सडक किनारे पाइप लाइन बिछाने, नाली/फुटपाथ बनाने, पुल निर्माण, सीवर चैम्बर निर्माण, सडक निर्माण व अन्य निर्माण कार्य किये जा रहे है।
उपरोक्त स्थानों पर मुख्य मार्गो में प्रचलित निर्माण कार्यो के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के कारण आमजन को कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। अतः आमजन से अनुरोध है कि किसी प्रकार की कठिनाई से बचने के लिये यदि आवश्यक न हो तो उक्त मार्गो का प्रयोग करने से बचें तथा अन्य वैकल्पिक मार्गो का इस्तेमाल करते हुए व्यवस्था बनाने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें