जिसका डर था वही बात हुई… भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजपुर रोड को घेरे बैठे हजारों बेरोजगारों पर अंततः पुलिस ने लाठी भांज दी।जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार भी तमाम लोगों क़ो किया जिसके बाद राजपुर रोड क़ो प्रदर्शन करियो से खाली कराया गया हालांकि ये आंदोलन युवाओं का था लेकिन कांग्रेस के नेता भी आंदोलन में सक्रिय दिखाई दिए यहाँ कांग्रेस के कई नेता आंदोलन के दौरान मौजूद रहें साफ हैं इतनी बड़ी भीड़ के आगे राजनीति चमकाने का मौका कौन छोड़ना चाहेगा लेकिन इसी के चलते बीजेपी वालों क़ो कहने का मौका मिल गया की युवाओं क़ो कांग्रेस वाले बहका रहें हैं
वही सवाल पुलिस और इंटेलिजेन्स पर भी खड़ा होता हैं कि इतनी भीड़ देहरादून के दिल घंटाघर में एकत्रित हो गई और किसी क़ो खबर भी नहीं हुई क्या सरकार इसपर संज्ञान लेगी क्या इसके जिम्मेदारो पर कार्यवाई होगी
भारी पथराव के बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। कई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए। मुख्य सड़क पर भगदड़ व अफरा तफरी मच गई। लाठी की मार से बचने के लिए बेरोजगारों ने गांधी पार्क, दुकानों गलियों की ओर रुख किया। काफी देर तक प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी से पुलिसकर्मी भी जान बचाते देखे गए। भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने बेरोजगार प्रदर्शनकरियों पर लाठीचार्ज कर राजपुर रोड का जाम खुलवा दिया। लाठीचार्ज शुरू होते ही प्रदर्शनकारी तितर बितर हो गए। लेकिन पथराव कर पुलिस का कड़ा मुकाबला भी किया। गुरुवार सुबह से राजपुर रोड पर जमे बेरोजगारों ने कई घण्टे तक रास्ते को जाम किये रखा।
चार बजे से पहले पुलिस बल ने लाठीचार्ज किया। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस बल पर पथराव किया। पथराव होते ही पुलिस ने बचाव में लाठियां भांज दी। लाठीचार्ज में प्रदर्शनकरियों के चोटिल होने की भी खबर है। गुरुवार की दोपहर ही प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस नेता व चकराता के विधायक प्रीतम सिंह के वाहन का भी घेराव किया। इससे पूर्व, बुधवार की देर रात पुलिस ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार व अन्य लोगों को बलपूर्वक व लाठी चलाकर गांधी पार्क से उठा लिया था। इसके बाद गुरुवार की सुबह हुए प्रदर्शन से तनाव घरया गया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें