हटाया गया नगर निगम के स्वास्थय अनुभाग का लिपिक, तमाम तरह के लग रहे थे आरोप! शिकायत पर नवनियुक्त नगर आयुक्त का पहला प्रशासनिक एक्शन!
। नगर को निगम ने रिटायर आईएफएस अफसर पर जयराज की शिकायत पर स्वास्थ्य अनुभाग में तैनात लिपिक को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र काउंटर से हटाकर सहस्त्रधारा रोड पर स्थित वर्कशॉप से संबद्ध कर दिया है। की मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अवैध वसूली । की शिकायत के बाद नगर आयुक्त के * निर्देश पर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने यह कार्रवाई की।
स्वास्थ्य अनुभाग में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का काम देख रहे लिपिक स्वर्ण सिंह पंवार पर पूर्व आईएफएस जयराज ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दोगुना शुल्क लेने का आरोप लगाया था। इस मामले में सेवानिवृत्त अफसर ने डीएम नविन बंसल और नगर आयुक्त नमामि
बंसल को लिखित रूप से शिकायत पत्र सौंपकर कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बुधवार को स्वास्थ्य अनुभाग से इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी लेने के बाद नगर निगम की नगर आयुक्त नमामि बंसल ने मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्नाको कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद आरोपी लिपिक को वर्कशॉप से संबद्ध कर दिया गया। इस प्रकरण की जांच भी चल रही है। दूसरी ओर, अब प्रधान सहायक पवन थापा को अगले आदेश तक जन्म-मृत्यु काउंटर का प्रभारी बनाया गया है।
आखिरकार नगर निगम के स्वास्थ्य अनुभाग में बीते दो साल से चल रहे गठजोड़ को तोड़ते हुए नवनियुक्त आयुक्त नमामि बंसल ने लिपिक स्वर्ण पंवार को जन्म मृत्यु पंजीकरण से हटाकर अटैच कर दिया है।
बता दें कि स्वर्ण पंवार पर तमाम शिकायतें थी। हाल में शाशन के अधिकारियों से भी उसने अभद्रता की थी, जिसके फल के रूप में उसकी रुकस्ती कर दी गई है। दरसअल, इस लिपिक के तार ऊपर के कुछ अफसरों से जुड़े थे जो अब तक उसे किन्ही कारणों से संरक्षण देते रहे। अब उसका काम तमाम कर दिया गया है।
पर पूरे मामले की जांच हो तो इस खेल में जुड़े संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। इस लिपिक द्वारा लगातार यहां तैनात कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जाता था। उन्हें अवकाश के दिन काम पर बुलाया जाता था। असल मे इसके पीछे कहानी ये थी कि उक्त लिपिक जिन सौदों को पकड़ता था उनके लिए कार्मिकों को स्पेशल बुलवाता था। जबकि काम अपने करवाने होते थे। इस लिपिक ली वजह से कई कर्मचारी मानसिक आघात में थे। आज दैनिक हिंदुस्तान के हवाले से खबर आई है कि उक्त कार्मिक को हटा दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें