दर्दनाक: देहरादून जा रही अमृतसर एक्सप्रेस से नीचे गिरा बालक, आधे घंटे तक ट्रैक के किनारे तड़पता रहा
करीब आधे घंटे तक बालक रेलवे ट्रैक पर तड़पता रहा। सूचना देने के करीब आधे घंटे बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
देहरादून जा रही अमृतसर एक्सप्रेस से रायवाला रेलवे स्टेशन के पास एक बालक नीचे गिरा गया। आधे घंटे तक बालक घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा रहा। सूचना के बाद 108 एंबुलेंस ने भी काफी समय लगा दिया। स्थानीय लोगों की मदद से बालक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया।
घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। रायवाला से देहरादून जा रही अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर लाखन माजरा पानीपत हरियाणा निवासी दीपक(12) पुत्र संदीप ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया
यह घटना रायवाला रेलवे स्टेशन के नजदीक फाटक के पास की है। बताया जा रहा है कि बालक को नींद की झपकी आने के कारण वह शौचालय के पास स्थित दरवाजे से नीचे गिर गया था। गिरने के बाद वह बेहोश हो गया।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी और रायवाला रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। करीब आधे घंटे तक बालक रेलवे ट्रैक पर तड़पता रहा। सूचना देने के करीब आधे घंटे बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए।
लोगों ने बताया कि स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने घटना का कोई संज्ञान नहीं लिया। बालक ट्रैक के किनारे दर्द से कराह रहा था। उसके बाद स्थानीय युवाओं ने रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े घायल दीपक को उठाकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भिजवाया। बालक ने अपनी पहचान बताई और जीआरपी ने बालक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
नहीं पहुंचे जीआरपी कर्मी
जीआरपी की चौकी रायवाला स्टेशन पर बनी है। यहां दो कर्मी ड्यूटी पर 24 घंटे तैनात रहते हैं लेकिन शुक्रवार को जब घटना घटी तो मौके पर जीआरपी के जवान नहीं पहुंचे। इससे रायवाला रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के जवानों की ड्यूटी पर मुश्तैदी पर सवाल उठ रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
