मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (जूनियर स्तर कक्षा-6) का परीक्षाफल घोषित
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना (जूनियर स्तर कक्षा-6) का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। परीक्षा राज्य स्तर पर 30 अक्टूबर 2023 को राज्य के 505 केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी। परीक्षा में 21679 छात्र पंजीकृत थे जिनमें से 19634 परीक्षार्थी दोनों प्रश्नपत्रों में सम्मिलित हुए।
शासनादेश के अनुसार प्रत्येक विकासखण्ड में परीक्षा के दोनों प्रश्नपत्रों में प्रतिभागी परीक्षार्थियों के 10% का चयन किया जाना है। जिनमें राज्य स्तर पर 1968 विद्यार्थियों का चयन किया गया। परीक्षा में बागेश्वर के कपकोट विकासखण्ड के राजकीय इण्टर कॉलेज खाती की छात्रा कु० आरती ताकुली ने राज्य में प्रथम स्थान (97.5% अंक) प्राप्त किया। 96.6% अंकों के साथ इसी विकासखण्ड के राजकीय इण्टर कॉलेज सोराग की कु० दिया एवं लक्की सिंह के साथ ही राजकीय इण्टर कॉलेज विकासनगर की छात्रा कु० इशिका द्वितीय स्थान पर रही। मेरिट के आधार पर चयन सूची राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, उत्तराखण्ड की वेबसाइट www.scert.uk.gov.in एवं विद्यालयी शिक्षा, www.schooleducation.uk.gov.in पर उपलब्ध है। उत्तराखण्ड की वेबसाइट
कक्षा-9 हेतु मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा फरवरी माह में किया जाना प्रस्तावित है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें