राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी द्वारा आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया, कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे, महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिजेश कांडपाल द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड से यह अनुरोध किया गया था,
कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में राज्य सरकार में तैनात कार्मिकों में से किसी एक की ही ड्यूटी निर्वाचन में लगाई जाए तथा पति पत्नी में से किसी एक कार्मिक को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखा जाए ।
उक्त के संबंध में निर्वाचन आयोग की ओर से समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए, उक्त के संबंध में कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है ।
परिषद के पत्र पर त्वरित संज्ञान लेते हुए, जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किए जाने पर परिषद द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें