हत्या कर सुद्धोवाला के जंगल में फेंका 11 साल के बच्चे का शव, 11 दिन से था लापता
नौ जनवरी को इरफान अपने 11 वर्षीय बेटे को गांव से सेलाकुई लेकर आया था।उन्होंने बेटे को मनोरंजन के लिए एक स्मार्टफोन भी दिया था। 11 जनवरी को सुबह इरफान आम दिनों की तरह काम पर गए। वह दोपहर 12 बजे घर लौटा तो उनका बेटा वहां नहीं था।
सेलाकुई थाना क्षेत्र की पीठ वाली गली से 11 दिन से लापता 11 वर्षीय बालक का शव सुद्धोवाला के जंगल में मिला। बच्चे के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। गला घोंटकर बालक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। बालक लापता होने के दो दिन पहले ही उत्तरप्रदेश के जिला बिजनौर स्थित गांव से पिता के साथ सेलाकुई आया था।
जानकारी के अनुसार सेलाकुई थाना क्षेत्र की पीठ वाली पुलिया के पास इरफान किराये के मकान में रहता है। इरफान मूल रूप से बिजनौर जिले के धामपुर के पास बसेडा खुर्द के रहने वाला है। वह सेलाकुई में सेल्समैन का काम करता है। इरफान का परिवार गांव में रहता है। नौ जनवरी को इरफान अपने 11 वर्षीय बेटे को गांव से सेलाकुई लेकर आया था।
उन्होंने बेटे को मनोरंजन के लिए एक स्मार्टफोन भी दिया था। 11 जनवरी को सुबह इरफान आम दिनों की तरह काम पर गए। वह दोपहर 12 बजे घर लौटा तो उनका बेटा वहां नहीं था। आसपास खोजबीन करने पर भी बेटा नहीं मिला। सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की। अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया।
मंगलवार को सुबह 11 बजे मवेशी चराने वाले कुछ लोगों ने सुद्धोवाला के जंगल में एक बालक का शव पड़ा देखा। लोगों ने सेलाकुई थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इरफान को मृतक की पहचान के लिए बुलाया गया।
उन्होंने मृतक की पहचान अपने बेटे के रूप में की। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई है। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि घटना की की जांच की जा रही है। एक युवक को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें