उत्तराखंड
नैतीताल जिले में सात दिन पहले नहाते समय डूबे फौजी का शव आज 15 जुलाई सोमवार को मिल गया है. फौजी का नाम हिमांशु दफौटी था, जो भारतीय सेवा की 9 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात था. बीते दिनों हिमांशु दफौटी छुट्टी आई था, तभी वो इस हादसे का शिकार हो गया था. बीते सात दिनों से पुलिस फौजी का शव तलाश रही थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था.
जनपद नैनीताल- परिताल क्षेत्रान्तर्गत कलसा नदी में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने किया शव बरामद।*
दिनांक 09 जुलाई 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, नैनीताल द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया था कि परिताल क्षेत्र में एक युवक कलसा नदी में डूब गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा SI मनोज रावत के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा पिछले 06 दिनों से स्थानीय पुलिस, NDRF इत्यादि के साथ घटनास्थल से लेकर संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था।
जिस क्रम में आज 15 जुलाई 2024 को SI मनोज रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ व NDRF की टीम द्वारा पुनः घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग करते हुए घटनास्थल से लगभग 300 मीटर नीचे नदी में पत्थरों के बीच उक्त युवक के शव को ढूंढ लिया गया जिसके उपरांत रोप स्ट्रेचर की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए बॉडी को मुख्य मार्ग तक पहुँचाया जा सका, जिसके उपरांत शव को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
उक्त युवक मूल रूप से बागेश्वर का रहने वाला था एवं वर्तमान में हल्द्वानी में निवासरत था। भारतीय सेना में नियुक्त ये युवक वर्तमान में छुट्टी पर घर आया हुआ था जिस दौरान ये हादसा हो गया।
*मृतक व्यक्ति का नाम :–* हिमांशु दफौटी, उम्र 25 साल
*निवासी :–* बागेश्वर
*मीडिया सैल एसडीआरएफ*
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें